आगामी 25 जनवरी को फौजी समाज सेवा संगठन की तरफ से होगी विशाल मैराथन दौड़

आगामी 25 जनवरी को फौजी समाज सेवा संगठन की तरफ से होगी विशाल मैराथन दौड़

केएमबी कुंदन पटेल
प्रतापगढ़। गगन फौजी और मिथलेश फौजी के मार्गदर्शन में 25 दिसंबर गगन फौजी के निवास पर एक गोष्ठी संध्या के रूप में होने वाले विशाल मैराथन दौड़ पर एक गोष्ठी संध्या का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें क्षेत्र और विशेष आयोजन तथा स्पोर्ट खिलाड़ी के रूप में अपना विचार रखने वाले किस प्रकार से मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन होने वाले 25 जनवरी को ग्राम सभा तरौल में मुख्य रूप से भागीदारी रखी जाएगी। इस पर सभी ने अपना विचार रखा तथा आए हुए कुछ स्पोर्ट खिलाड़ी ने अपना महत्वपूर्ण विचार प्रकट की है। गगन फौजी ने क्षेत्र के लोगों से कहा कि यह खेल प्रतियोगिता हमारा नहीं यह पूरे क्षेत्र व ग्राम के संयोग से कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न लोग आए हुए अपना-अपना विचार प्रस्तुत किये। साथ में खेल ऐसी प्रतियोगिता होती है जिसमें शारीरिक और मानसिक रूप से विकास होता है। यह मैराथन प्रतियोगिता ग्राम सभा तरौल में पहली बार रखी गई है। आने वाले समय में इस प्रतियोगिता से बहुत बड़ा संदेश ग्राम सभा तरौल के लिए बनेगा। इसके साथ में आए हुए क्षेत्रीय संभ्रांत लोग ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर अपना-अपना विचार प्रकट किया, आए हुए सम्राट जनों का गगन फौजी ने आभार प्रकट किया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال