मन्नान खां विद्यालय की धावक छात्रा ने किया नाम रोशन, सातवां स्थान पाने के बाद मिली कोच

मन्नान खां विद्यालय की धावक छात्रा ने किया नाम रोशन, सातवां स्थान पाने के बाद मिली कोच

केएमबी ब्यूरो अरविंद पासवान

पनियरा, महराजगंज। कहते हैँ कि मन में अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो सफलता उसका कदम चूम ही लेती है। चाहे वह बालक हो या बालिका, ग्रामीण क्षेत्र से हो या शहरी क्षेत्र, गरीब परिवार से हो या अमीर परिवार से, निरंतर प्रयास व अभ्यास से कामियाबी मिलना तय होता है। इसको स्थानीय पनियरा इंटर कॉलेज मन्नान खां विद्यालय की गरीब परिवार की कक्षा 12 की छात्रा पूजा यादव ने साबित कर अपने परिवार, क्षेत्र, विद्यालय व जनपद का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया है।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों लखनऊ में के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम में प्रदेश स्तर पर 15 छात्राओं का चयन करने हेतु 5 हजार मीटर की दौड़ संपन्न हुयी, उसमें पूजा यादव पुत्री राधेश्याम ने सातवें स्थान पर अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। पूजा यादव के मुताबिक अब उसे प्रदेश स्तर पर चयनित 15 धावकों में उसका चयन हो गया है। विभाग द्वारा उसे महिला कोच विभा सिंह मिल गयी हैं। अब वह लखनऊ में प्रशिक्षण प्राप्त करेगी। पूजा यादव इस वर्ष माध्यमिक विद्यालयों की जनपद स्तर खेलकूद प्रतियोगिता में 3 हजार मीटर दौड़ में प्रथम तथा मण्डल स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त कर सुर्खियों में आई थी। उसने अपनी सफलता का श्रेय परिवार जनों के साथ ही विद्यालय के क्रीड़ा अध्यापक जलालुद्दीन अंसारी को दिया है। पूजा यादव की इस सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक आफ़ाक़ आलम उर्फ़ सैफ खां, प्रधानाचार्य आफताब आलम सहित विद्यालय के शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال