जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष ने थामा अपना दल एस का दामन
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। अपना दल एस पार्टी की सदस्यता लेने वालों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। अपना दल एस पार्टी की रीतियों एवं नीतियों से प्रभावित होकर जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष श्याम बहादुर मौर्य ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
अपना दल एस के जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल ने पार्टी कार्यालय पर श्याम बहादुर मौर्य एवं उनके समर्थकों को सदस्यता ग्रहण कराई। श्याम बहादुर मौर्य के अपना दल एस में शामिल होने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात श्याम बहादुर मौर्य ने कहा कि वह और उनके समर्थक पार्टी की नीतियों एवं रीतियों से प्रभावित होकर अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण की है और वह पार्टी को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो भी दायित्व उन्हें सौंपा जाएगा उसका वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।
Tags
विविध समाचार