हरिहर प्रसाद महाविद्यालय में स्मार्ट फोन पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे आई मुस्कान

हरिहर प्रसाद महाविद्यालय में स्मार्ट फोन पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे आई मुस्कान

केएमबी मोहम्मद अफसर
सुलतानपुर। दुबेपुर विकासखंड के अंतर्गत भदाहरा बांसी स्थित हरिहर प्रसाद महाविद्यालय स्मार्टफोन वितरित किया गया। फोन मिलते ही विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान छा गयी। इस अवसर पर इं रूपेश कुमार सिंह ने स्मार्ट फोन का वितरण अपने हाथों से किया। बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार कि इस महत्वाकांक्षी योजना से बच्चों को पढ़ाई में बहुत मदद मिल रही है।अगर बच्चे मोबाइल फोन का सही से उपयोग करें तो उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो सकती है। उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई करने में तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता था लेकिन मोबाइल फोन मिल जाने से उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई करने में अब कोई दिक्कत नहीं होगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रबंधक एवं भाजपा नेता इं रूपेश कुमार सिंह, प्राचार्य डॉक्टर ज्योति सिंह अभिभावक व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال