सरस्वती शिशु वाटिका की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया अपनी प्रतिभा का हुनर

सरस्वती शिशु वाटिका की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया अपनी प्रतिभा का हुनर

केएमबी रंजीत यादव
सुलतानपुर। सरस्वती शिशु वाटिका विवेकानंद नगर सुल्तानपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय में विगत 15 वर्षों से अनवरत वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होता चला रहा है। विद्यालय में आयोजित खेलों में बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। शिशु वाटिका की खेल प्रमुख पुष्पांजलि जी ने खेल प्रतियोगिता का बखूबी संचालन किया गया। इन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन विद्यालय में समय-समय पर आयोजित होता रहता है। खेलकूद प्रतियोगिता से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। शिशु वाटिका की संचालिका उषा त्रिपाठी जी ने बताया कि विद्या भारती के द्वारा इस विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत बच्चों के पंचकोषात्मक विकास का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। खेलकूद प्रतियोगिता से बच्चों के अंदर अन्यमय, प्राणमय, मनोमय, आनंदमय, विज्ञानमय कोष का विकास होता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमित कुमार पांडे के द्वारा बातचीत में बताया गया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बढ़ता है। खेल का उद्देश्य नन्हे मुन्ने भैया बहनों की छिपी हुई प्रतिभाओं को उभारना है। खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के 275 बच्चों ने भाग लिया। खेलकूद में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के बच्चों को पुरस्कार दिया गया, बाकी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्षा रेखा निषाद, सोशल मीडिया प्रभारी रीना जायसवाल, लोहरामऊ मंदिर से पंडित राजेंद्र मिश्रा, व्यवस्थापक डॉक्टर रामजी गुप्ता, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष हरिदर्शन राम निर्णायक पूजा व विवेकानंद, खेल प्रमुख पुष्पांजलि व विद्यालय के समस्त सम्मानित अध्यापकगण एवं अन्य कर्मचारियों ने योगदान दिया।संचालन की भूमिका में अध्यापिका नीतू व सहयोग की भूमिका में अध्यापिका पुष्पा, कल्पना, संध्या एवं अध्यापक इंद्रेश, दीपक ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال