जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक हुई आयोजित
सुलतानपुर 29 दिसम्बर।जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में निवेशमित्र पोर्टल पर फूड सेफ्टी, विद्युत विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कृषि विभाग, टेक्नोलॉजी इनफारमेशन विभाग समय सीमा के अन्दर तथा आबकारी विभाग के 01 प्रकरण समय सीमा के बाद पोर्टल पर लंबित होने के सम्बन्ध में आबकारी अधिकारी द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि 28 लाख की रिकवरी बाकी है, जिसके कारण अदेयता प्रमाण-पत्र जारी नहीं हो पा रहा है। जिलाधिकारी महोदया द्वारा प्रकरण को निरस्त करने की कार्यवाही किये जाने तथा पोर्टल की मानीटरिंग करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में उपायुक्त उद्योग समिति को अवगत कराया गया कि वित्त पोषित योजनाओं में पी0एम0ई0जी0पी0 एवं ओ0डी0ओ0पी0 में जनपद में आवंटित लक्ष्य को पूर्ण कर लिया गया है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत बैंकों में लक्ष्य से तीन गुना आवेदन पत्र प्रेषित किया गया है, जिसमें 50 प्रतिशत से अधिक स्वीकृत व वितरण की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है। शेष बैंक स्तर से लंबित है, जिसकी समीक्षा की जा रही है। जिलाधिकारी महोदया द्वारा अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा को निर्देशित किया गया कि सभी बैंकों को प्रेषित पत्रावलियों की स्वीकृत व वितरण कार्यवाही बैंक स्तर से करायें, जिससे लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके। जनपद में 21 विभागों द्वारा हस्ताक्षरित एम0ओ0यू0 में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिये तैयार 140 इकाई रेडी है। 36 इकाईयों द्वारा पोर्टल पर भूमि की आवश्यकता प्रदर्शित की गयी, जिसमें 36 इकाईयों को भूमि का विकल्प दे दिया गया है। निजी उद्यानिक पार्कों के विकास की योजना लागू की गयी है, जिसमें 10 एकड़ से 50 एकड़ तक प्रस्ताव व आवेदन भूमि के स्वामित्व के कागज एवं आगणन सहित जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र सुलतानपुर को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। मिनी औद्योगिक आस्थान बुढ़ाना कादीपुर में 1 से 35 प्लाट रिक्त है, जिसका क्षेत्रफल 3680.85 वर्गमीटर है भूखण्ड आवंटन की कार्यवाही हेतु प्रेस विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है। बैठक में उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत 650 आवेदन पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि औद्योगित संगठनों एवं उद्यमियों से अधिक से अधिक आवेदन कराने हेतु अनुरोध किया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेन्द्र मिश्र, क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीएसआईडीए अयोध्या, अग्रणी जिला प्रबन्धक अनुराग संखवार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रायबरेली, सहायक आयुक्त वाणिज्यकर सहित जनपद के उद्यमी एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी तथा बैंकों के जिला समन्वयक बैठक में मौजूद रहे।
Tags
व्यापार समाचार