50 हजार कार्यकर्ता जाएंगे अयोध्या, पीएम की जनसभा अभूतपूर्व बनाने के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत
सुल्तानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अयोध्या धाम में आयोजित जनसभा को अभूतपूर्व बनाने के लिए भाजपा ने शुक्रवार को पूरी ताकत झोंक दी। भाजपा प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी मीना चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा सहित कार्यक्रम के संयोजक आनंद द्विवेदी, सह- संयोजक सुनील वर्मा, जिला उपाध्यक्ष आलोक आर्या, पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्दन नारायण सिंह, अर्जुन पटेल, किसान मोर्चा जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कुमार आदि भाजपा जिला कार्यालय पर मोर्चा संभाल कर विधानसभा ,मंडल व शक्तिकेंद्र स्तर पर तैयारियों का जायजा लेते रहे। इसके अलावा जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को पूरी टीम के साथ अयोध्या धाम चलने का संदेश भी देते रहे। जिला प्रभारी मीना चौबे व जिलाध्यक्ष डां आरए वर्मा ने बताया कि जनपद से 50 हजार कार्यकर्ताओं को अयोध्या धाम में प्रधानमंत्री की जनसभा में ले जाने के लिए सैकड़ों बसों व एक हजार चार पहिया वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई हैं। प्रत्येक वाहनों पर वाहन प्रमुख भी नियुक्त किए गए हैं।आगे बताया कि प्रधानमंत्री अयोध्या धाम में महर्षि वाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट,बस स्टेशन के लोकार्पण के साथ 18 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। कार्यकर्ताओं को रैली में जाते समय कोई दिक्कत न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जिला प्रभारी व जिला अध्यक्ष ने अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की नगरी अयोध्या धाम में चलने की अपील भी की है।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि कार्यकर्ता सवेरे 8 बजे शक्तिकेंद्रों व ग्राम पंचायतों से वाहनों द्वारा अयोध्या धाम के लिए रवाना होंगे।कूरेभार के आगे जमौली बार्डर पर जनसभा के संयोजक आनंद द्विवेदी, सुनील वर्मा, विधानसभा के संयोजक व सह संयोजक सहित एक दर्जन कार्यकर्ता वाहन प्रमुखों से मिलकर व्यवस्था आदि सुनिश्चित कर वाहनों को अयोध्या धाम की ओर रवाना करेंगे।कार्यकर्ताओं के लिए सांसद, विधायक, ब्लॉक प्रमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की तरफ से चार पहिया वाहन, लंच पैकेट व पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
Tags
विविध समाचार