विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

ग्राम पंचायत लोहरामऊ मेें विकास कार्यो हेतु आई धनराशि चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

ग्राम पंचायत लोहरामऊ मेें विकास कार्यो हेतु आई धनराशि चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। प्रदेश की योगी सरकार लाख जतन कर ले लेकिन उनके हुक्मरान सरकारी धन को हड़पने का कोई न कोई तरीका ढूंढ ही लेते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला ग्राम पंचायत लोहरामऊ विकासखंड दुबेपुर से सामने आया है। ग्राम पंचायत लोहरामऊ के प्रधान एवं सचिव ने मिलीभगत कर गांव में आए विकास कार्यों के लिए भारी भरकम राशि को डकारने का काम किया है। ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के लिए किए गए भुगतान का विवरण कुछ इस प्रकार हैं- 
13 मई 2023 को पंचायत भवन एवं सार्वजनिक स्थल पर सीमेंटेड कुर्सी की स्थापना के लिए लक्ष्मी ट्रेडर्स को 191590 रुपए एवं 16 जुलाई 2023 को सार्वजनिक स्थल पर सीमेंटेड कुर्सी स्थापना के लिए अमन ट्रेडर्स को 166600 का भुगतान किया गया लेकिन ग्राम पंचायत के स्थलीय निरीक्षण पर एक भी नई सीमेंटेड कुर्सी स्थापित की गई नही दिखी। जो भी सीमेंटेड कुर्सियां दिखाई पड़ी वह कई वर्ष पुरानी लग रही है। इससे स्पष्ट है कि सचिव एवं प्रधान ने सरकारी धन के बंदरबांट करने की कोई कसर नहीं छोड़ी।

 हैंडपंप री-बोर व रिपेयर के संबंध में किए गए भुगतान का विवरण

29 जनवरी 2023 को दयाराम के घर के सामने नल नंबर 70, संतराम के घर के सामने नल नंबर 94 के रीबोर हेतु लक्ष्मी ट्रेडर्स को 51291 रुपए का भुगतान किया गया।

29 जनवरी 2023 को रंजीत के घर के सामने नल नंबर 45, सुनील नल नंबर 46, जीत लाल नल नंबर 33, जूनियर स्कूल नाल नंबर 1, केशव के घर के सामने नल नंबर 20, राम केवल नल नंबर 18, पिंटू सिंह नल नंबर 29, रामबली नल नंबर 31, दयाराम के घर के सामने नल नंबर 7, इंद्रभान के घर के सामने नाल नंबर 19, राधेश्याम के घर के सामने नल नंबर 16, राजकुमार नल नंबर 40 एवं हरिराम नंबर 41 के रिपेयर हेतु लक्ष्मी ट्रेडर्स को 49000 का भुगतान किया गया।

23 मार्च 2023 को नन्हे गुप्ता के घर के सामने नल नंबर 94, रामचंद्र के घर के सामने नल नंबर 95, जितेंद्र के घर के सामने नल नंबर 99, संतोष के घर के सामने नल नंबर 106, विपिन के घर के सामने नल नंबर 108, शैलेश के घर के सामने नल नंबर 119, सोनू के घर के सामने नल नंबर 125, संतोष के घर के सामने नल नंबर 136 एवं विजय नल नंबर 125 की मरम्मत हेतु प्रिया इंटरप्राइजेज को 33490 रुपए का भुगतान किया गया- नोट नल नंबर 125 का भुगतान दो बार किया गया है।
29 मार्च 2023 को आदर्श स्कूल में नल नंबर 72, हनुमान के घर के पास नल नंबर 65 एवं राजेश कश्यप के घर के सामने नल नंबर 87 री-बोर के लिए श्री भूषण ट्रेडर्स एंड हार्डवेयर को 84142 रुपए का भुगतान किया गया।

 13 मई 2023 को ध्रुव सिंह का नल नंबर 145, सुभाष का नल नंबर 156, कंधे लाल के घर के सामने नल नंबर 190, दयाराम के घर के सामने नल नंबर 39, केशव यादव के घर के सामने नल नंबर 10, पहलवान बाबा का नल नंबर 64 एवं संतराम के घर के सामने नल नंबर 165 के रिपेयर हेतु आशीष इंटरप्राइजेज को 21560 का भुगतान किया गया।

7 जून 2023 को मंगली का नल नंबर 65, गुलाब तिवारी का नल नंबर 94, छोटू यादव का नल नंबर 104, वीरेंद्र का नल नंबर 112, राधे प्रधान का नल नंबर 120 एवं रामबली मिस्त्री का नल नंबर 135 के मरम्मत हेतु प्रिया इंटरप्राइजेज को 19200 का भुगतान किया गया।

 7 जून 2023 को रामकृपाल मौर्य के घर के सामने नल नंबर 151, अजय विश्वकर्मा का नल नंबर 180, मीर हस्बन के घर के सामने नल नंबर 195 एवं रहमान के घर के सामने नल नंबर 205 के री-बोर के लिए आशीष इंटरप्राइजेज को 102580 रुपए का भुगतान किया गया।

16 जुलाई 2023 को पहाड़ी सिंह के घर के सामने नल नंबर 152 का री-बोर हेतु लक्ष्मी ट्रेडर्स को 18000 रुपए का भुगतान किया गया।

16 जुलाई 2023 को दीन मोहम्मद के घर के सामने नल नंबर 85 के री-बोर हेतु लक्ष्मी ट्रेडर्स को 18000 रुपए का भुगतान किया गया।

16 जुलाई 2023 को गुड्डू सिंह के घर के सामने नल नंबर 241 के री-बोर हेतु लक्ष्मी नारायण मौर्य को 18000 रुपए भुगतान किया गया।

30 जुलाई 2023 को पहाड़ी सिंह के घर के सामने 152 एवं दीन मोहम्मद के घर के सामने नंबर 85 का लक्ष्मी ट्रेडर्स को 18880 रुपए का भुगतान किया गया।

30 जुलाई 2023 को फिर से पुणे गुड्डू सिंह के घर के सामने नल नंबर 241 का री-बोर हेतु लक्ष्मी ट्रेडर्स को 27440 का भुगतान किया गया। नोट- इस हैंडपंप री-बोर के लिए दो बार भुगतान किया गया है

 24 अगस्त 2023 को राकेश के घर के सामने नल नंबर 18, राजकरण के घर के सामने नल नंबर 32, राधेश्याम के घर के सामने नल नंबर 122, सुरजीत के घर के सामने नाल नंबर 36, डाकखाना का नल नंबर 135, सूबेदार के घर के सामने नल नंबर 14, जोखन के घर के सामने नल नंबर 4 चंचल के घर के सामने नल नंबर 141 एवं सीताराम के घर के सामने नल नंबर 171 के रिपेयर हेतु प्रिया इंटरप्राइजेज को 39000 का भुगतान किया गया।

नल मरम्मत या रिबोर के संबंध में यह उल्लेखनीय है कि एक ही दिन में एक ही फर्म को 2 से 3 बार तक पेमेंट किया गया है। एक ही तिथि को एक ही फॉर्म को एक ही मामले में बार-बार पेमेंट करने का क्या औचित्य है समझ में नहीं आता है?

 मजदूरों की मजदूरी भुगतान का विवरण

22 सितंबर 2022 सूर्यभान यादव 5008 रुपए, बृजेश कुमार यादव 18960, सुरेश 16000, सूर्यभान यादव 21300, आरती देवी 6911, सुरेश 7200, सूर्यभान 8360, सूर्यभान यादव 9912 रुपए का भुगतान किया गया।

 30 नवंबर 2022 सूर्यभान यादव 1580, सूर्यभान यादव 14500,बृजेश कुमार यादव 48380, सूर्यभान यादव 8443 रुपए का भुगतान किया गया।

 29 जनवरी 2023 सूर्यभान यादव 6821 रुपए का भुगतान किया गया।

 23 मार्च 2023 सूर्यभान यादव 14435, बृजेश कुमार यादव 40022 रुपए का भुगतान किया गया।

 13 मई 2023 बृजेश कुमार यादव 12000, आरती देवी 5000 रुपए का भुगतान किया गया।

 16 जुलाई 2023बृजेश कुमार यादव 12000, सूर्यभान यादव 15500 रुपए का भुगतान किया गया।

 30 जुलाई 2023 बृजेश कुमार यादव 16618, सूर्यभान यादव 10882 रुपए का भुगतान किया गया।

 24 अगस्त 2023मुरली मनोहर 12000, सूर्यभान यादव 13800 के खाते में भुगतान किया गया।

यहां पर यह उल्लेखनीय है कि मजदूरों की मजदूरी का भुगतान सीधे मजदूरों के खाते में जाना चाहिए जबकि ग्राम पंचायत में शासन की मंशा के विपरीत मजदूरों की मजदूरी 2 से 3 लोगों के खाते में बराबर भेजी गई है। भुगतान के संबंध में ग्राम पंचायत लोहरामऊ के प्रधान प्रतिनिधि से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि भुगतान के विषय में सचिव रवि सिंह ही बता सकते हैं, और सचिव रवि सिंह का आलम यह है कि वह जिस-जिस ग्राम पंचायत में तैनात हैं वहां-वहां पर बृजेश कुमार यादव नाम के व्यक्ति के खाते में मजदूरों की मजदूरी का पैसा भेजकर जनता की गाड़ी कमाई को हड़पने का काम किया जाता है।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال