वर्षों बाद एक बार फिर टाटिया नगर चौराहा स्ट्रीट लाइट की रोशनी मेें जगमगाया

 वर्षों बाद एक बार फिर टाटिया नगर चौराहा स्ट्रीट लाइट की रोशनी मेें जगमगाया


केएमबी ब्यूरो



सुल्तानपुर। कई सालों बाद एक बार फिर टांटिया नगर चौराहा हुआ रोशन। विदित रहे कि जनपद के हाईटेक चौराहे टांटिया नगर पर लगी स्ट्रीट लाइट पिछले कई वर्षों से बंद पड़ी थी। बीते 9 जनवरी को केएमबी न्यूज़ द्वारा


टाटिया नगर चौराहे की स्ट्रीट लाइट खराब होने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता की गई तो लगभग सभी विभाग एक दूसरे की जिम्मेदारी बात कर अपना पल्ला झाड़ते नजर आए। आखिरकार केएमबी न्यूज़ प्रकाशित की गई खबर को जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान में लेकर टाटिया नगर चौराहे की स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त कराई गई। खबर प्रकाशित होते ही आनन फानन में स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा खराब स्ट्रीट लाइट मरम्मत कराकर सही कराई गई। 24 घंटा चले मरम्मत कार्य के बाद टांटिया नगर चौराहा एक बार फिर से स्ट्रीट लाइट की रोशनी में जगमगा उठा।

और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال