यूपी एसटीएफ की मुठभेड़ में माफिया व शार्प शूटर एवं संगठित गिरोह का सरगना ढेर

यूपी एसटीएफ की मुठभेड़ में माफिया व शार्प शूटर एवं संगठित गिरोह का सरगना ढेर

केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। योगी सरकार में माफिया एवं अपराधियों की खैर नहीं है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदैव ही अपराधियों एवं माफियाओं के प्रति कठोर रवैया अपनाते रहते हैं। मुख्यमंत्री के सख्त रवैये के कारण ही आए दिन कुख्यात अपराधी एवं माफिया पुलिस एनकाउंटर में ढेर होते रहते हैं। बीती रात सुल्तानपुर में यूपी एसटीएफ की बदमाश से मुठभेड़ हो गई। यूपी एसटीएफ की मुठभेड़ में माफिया एवं शार्प शूटर विनोद कुमार उपाध्याय गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मालूम हो कि माफिया विनोद कुमार उपाध्याय पर गोरखपुर पुलिस ने 01 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। कुख्यात माफिया विनोद कुमार उपाध्याय अपना एक संगठित गिरोह बनाकर जनपद गोरखपुर, बस्ती, संतकबीर नगर, लखनऊ में कई सनसनीखेज हत्या की वारदातों को अंजाम दे चुका है। बीती रात थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत हनुमानगंज बाजार के पास बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज के पास माफिया एवं पुलिस की मुठभेड़ हुई। यूपी एसटीएफ मुख्यालय के डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व वाली टीम के साथ हुई मुठभेड़ मे बदमाश एवं शार्प शूटर ढेर हुआ।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال