विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

पूर्व विधायक केवलारी के प्रयासों से मेजर एवं माइनर नहरों के सीमेंट लाइनिंगकरण हेतु बजट स्वीकृत

पूर्व विधायक केवलारी के प्रयासों से मेजर एवं माइनर नहरों के सीमेंट लाइनिंगकरण हेतु बजट स्वीकृत

केएमब नीरज डेहरिया
सिवनी। जिले में 40 वर्ष पूर्व निर्मित हुई संजय सरोवर भीमगढ़ बांध की नहरे जो कि बर्तमान वर्तमान स्थिति में जीर्ण शीण हो चुकी हैं।सभी मेजर एवं माइनर नहरों का सीमेंट लाइनिंगकरण केंद्रीय जल आयोग से हेतु 205 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्राप्त हो होकर टेंडर लग चुके है।विगत वर्षों से पूर्व विधायक राकेश पाल अपने कार्यकाल में सभी मेजर एवं माइनर नहरों के सीमेंट लाइनिंगकरण के कार्य हेतु प्रयासर्त थे।जो कि प्रयास सफल हुआ। मध्यप्रदेश शासन द्बारा प्रॉजेक्ट का स्वीकृत कर आगे दिल्ली पहुँचाया गया था।जिसे केंद्रीय जल आयोग की टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी दिल्ली के द्बारा एंव पूर्व केंद्रीय जल सक्ति राज्य मंत्री वर्तमान में मध्यप्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल जी के प्रयासों से सिवनी एवं बालाघाट सभी मेजर एवं माइनर नहरों के सीमेंट लाइनिंकरण कार्य की 332 करोड़ रुपये कार्य प्रोजेक्ट की कमेटी द्बारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई एंव जिसके 16 जनवरी 2024 को टेंडर लग चुके हैं व जल्द सीमेंटीकरण का कार्य आरंभ हो जाएगा।संजय सरोवर बांध भीमगढ़ की केवलारी विधानसभा क्षेत्र आने वाली सभी मेजर एवं माइनर नहरों का सीमेंट लाइनिगकरण का कार्य 205 करोड़ की लागत से होगा। पूर्व विधायक राकेश पाल केवलारी विधानसभा क्षेत्र के किसान भाइयों ने किसान हितैषी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, एवं पूर्व केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री वर्तमान में मध्यप्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का आभार ब्यक्त किया है। नेहरो के सीमेंट लाइनिंगकरण होने से हेड से लेकर टेल तक के किसान भाइयों को आसानी से फसलो की सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध हो सकेगा। 40 प्रतिशत नहरों के पानी का अपव्यय रुकेगा नहरों के सीमेंटीकरण के कार्य के टेंडर लग चुके हैं जल्द सीमेंटीकरण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। अब हेड से टेल तक के किसान भाइयों को आसानी से समय पर सिंचाई के पानी की उपलब्धता हो सकेगी।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال