आधुनिक तकनीको से खेती में सहायता करेगी स्वसहायता समूह की ड्रोन सरोज डेहरिया दीदी

आधुनिक तकनीको से खेती में सहायता करेगी स्वसहायता समूह की ड्रोन सरोज डेहरिया दीदी

केएमबी ब्यूरो विनोद मरकाम सिवनी। भारत सरकार की प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की स्वसहायता समूहों की महिला किसान दीदियों को ड्रोन दीदी के रूप में प्रशिक्षित किये जाने का कार्य किया जा रहा है। जिसका मुख्य उदेश्य कृषि में नवीन तकनीकों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ ही स्वसहायता समूहों से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं के लिए व्यवसाय की संभावनाओ को तलाश करना एवं कृषि में नवीनीकरण को बढ़ावा देना है। इसी क्रम में जिले की सरस्वती स्वसहायता समूह की कृषि सखी सरोज डेहरिया दीदी है, जो कलेक्टर क्षितिज सिंघल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी तथा मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक के मार्गदर्शन एवं नेशनल फ़र्टिलाजर के तकनीकी सहयोग से इंदौर के प्रेस्टीज कॉलेज में 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में ड्रोन पायलट के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिससे सरोज दीदी को ड्रोन पायलट का लाइसेंस मिलेगा तथा शासन की योजना अंतर्गत कृषि ड्रोन प्रदाय किया जायेगा। जिसके बाद सरोज डहेरिया को ड्रोन पायलट के रूप में एक नई पहचान मिलेगी।सरोज डहेरिया अब समूह से जुडी अन्य ग्रामीण महिला किसानो को भी खेती की आधुनिक तकनीक कृषि ड्रोन से परिचित कराएगी। इसी के साथ समूह की महिलाओं को फसल के स्वास्थ की निगरानी, फसल में लगने वाले कीटों का समय पर पता लगाने जैसी गतिविधियों से अवगत कराया जायेगा जिससे ये सभी महिलाएं फसलों में कीटनाशक दवाइयों, पोषक तत्व आदि का कम समय और मेहनत में फसल में स्प्रे कर कीटों एवं रोगों से बचाव करेंगी।


और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال