विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर आदि गंगा गोमती के सीताकुंड घाट पर उमङा आस्था का जनसैलाब

मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर आदि गंगा गोमती के सीताकुंड घाट पर उमङा आस्था का जनसैलाब

केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। सीताकुंड धाम पर होने वाले किसी भी तरीके के स्नान पर्व या त्योहार पे गोमती मित्र मंडल परिवार अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन बखूबी करता है, ऐसा नहीं है कि यह जिम्मेदारी उन्हें किसी ने दी है या थोपी गई है बल्कि यह गोमती मित्रों की धाम के प्रति अपनी भावना है। विगत बारह वर्षों से लगातार वहां की स्वच्छता, व्यवस्था, आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के प्रति गोमती मित्र सचेत रहते हैं। अमावस्या के स्नान पर्व के लिए प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने एक दिन पहले ही गोमती मित्रों को तट पर उपस्थित रहने और आने वाले श्रद्धालुओं का पूरा सहयोग करने का निर्देश दे दिया था जिसकी वजह से प्रातः भोर से ही गोमती मित्र तट पर उपस्थित हो गए थे और विशेषकर बुजुर्ग श्रद्धालुओं को स्नान घाट तक सुविधाजनक तरीके से पहुंचने में लगे हुए थे। हर वर्ष की भांति धरसौली परिवार ने भी गोमती मित्रों के सहयोग से चाय वितरण की व्यवस्था कर रखी थी। तट पर उपस्थित रहने वालों में धरसौली परिवार के ओमप्रकाश सिंह, जय प्रकाश सिंह आदि व गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन, राजेश पाठक, अजय प्रताप सिंह, सुनील कसौधन, मुन्ना सोनी, दिनकर सिंह, अजय वर्मा, सेनजीत कसौधन दाऊ, देवेंद्र विक्रम सिंह राजा भैया, आलोक तिवारी, तेजस्व पांडे वासु आदि थे।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال