कर्ज़ से बचने के लिए युवक ने रचा अपनी ही हत्या का ताना-बाना

कर्ज़ से बचने के लिए युवक ने रचा अपनी ही हत्या का ताना-बाना

 केएमबी ब्यूरो 
सुल्तानपुर।पत्नी और दो बच्चों से पीछा छुड़ाकर प्रेमिका को पाने और नौ लाख के कर्ज़ से बचने को युवक ने रचा था अपनी हत्या का ताना-बाना। दुबेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चालक द्वारिका प्रसाद शुक्ला को शराब पिलाकर की गई थी हत्या। खुद को‌ मुर्दा दिखाने के लिए शातिर कथित मृतक विक्रांत वर्मा ने रची चालक की हत्या के बाद उसे जलाने की साजिश। डेड बॉडी के पास अपनी बाइक खड़ा कर उसकी जेब में डाला था विक्रांत ने अपना मोबाइल। 16 जनवरी को कोतवाली देहात के दुबेपुर निर्माण दिन मेडिकल कॉलेज  के पास मिली अधजली लाश से जुड़ा मामला। पत्नी और कर्जदारों को चकमा देकर फरार हुआ विक्रांत वर्मा हरियाणा के पानीपत से हुआ गिरफ्तार। एसपी सोमेन वर्मा ने रहस्य में हत्याकांड के खुलासे के लिए सीओ अब्दुल सलाम,देहात कोतवाल श्याम सुंदर और उनकी टीम के लिए घोषित किया 25,000 का इनाम। देहात कोतवाल श्याम सुंदर बोले,न्यायालय के आदेश पर की जा रही शातिर  साजिशकर्ता के खिलाफ जेल भेजने की कार्रवाई।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال