विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

जीवन के आखिर क्षण तक को छिंदवाड़ा को समर्पित करता हूं- कमलनाथ मोदी गारंटी कभी पूरी नहीं होती है- सासंद नकुलनाथ

जीवन के आखिर क्षण तक को छिंदवाड़ा को समर्पित करता हूं- कमलनाथ 

मोदी गारंटी कभी पूरी नहीं होती है- सासंद नकुलनाथ 

केएमबी श्रावण कामड़े बिछुआ। गुरूवार को बिछुआ के ग्राम शंकरवन में ब्लाक स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सासंद और लोकसभा प्रत्याशी नकुल नाथ पहुंचें। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुये सांसद नकुलनाथ ने भाजपा को जमकर घेरते हुये कहा कि भाजपा राजनीतिक लाभ के लिये कुछ भी कर सकती है। प्रदेश में 20 व केन्द्र में 10 वर्ष की भाजपा सरकार ने आमजन को केवल घोषणायें दी है, जो आज तक अमल में नहीं आई। चुनाव के पहले कहते थे लाड़ली बहनों को चुनाव जीतने के बाद 3 हजार रुपये प्रतिमाह देगे, यह बस झूठी घोषणाएं करते हैं। सांसद नकुलनाथ ने कहा कि भाजपा ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वचन दिया और 2024 में किसानों की आय आधी हो गई। प्रतिवर्ष दो करोड़ शिक्षित नौजवानों को रोजगार देने का वचन पूरा करने की गारंटी दीजिये, युवाओं को रोजगार की गारंटी दीजिये लेकिन भाजपा हर बार एक नई गारंटी लेकर आती है ताकि जनता को गुमराह किया जा सके, पर ये मेरे जिले की जागरूक जनता है जो कभी किसी के बहकावे और प्रलोभनों व झूठी घोषणाओं के झांसे में नहीं आती है। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से चौरई विधायक सुजीत सिंह चौधरी, वरिष्ठ नेता जानिकराम मर्सकोले कोठिराम धुर्वे, देशलाल धुर्वे, अतरलाल कुमरे, इरफान पटेल, कन्हैया लाल उईके, सिरपात गाकरे, पूर्व विधानसभा प्रभारी पीतम पटेल, ब्लाक अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह ठाकुर, जिला महामंत्री इंद्रपाल पटेल, पुनाराम वाविष्टाले, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष हरि पांडेरे, क्षेत्रीय अध्यक्ष बंसी उईके, क्षेत्रीय अध्यक्ष पुसु उईके, क्षेत्रीय अध्यक्ष शेषराव उईके, क्षेत्रीय अध्यक्ष युवराज देशमुख, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेंद ठाकुर, ब्लाक युवक कांग्रेस अध्यक्ष रिंकु पटेल, जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अबरार खान, शेसराब उईके, करवाहक अध्यक्ष कैलाश मालवी, सेवक राम, लेखराम मालवीय नगर अध्यक्ष, आदिवासी प्रकोष्ठ अध्यक्ष धनपत उईके, सेवादल अध्यक्ष गोविंद इवनति, महिला कांग्रेस अध्यक्ष, ममता साहू, पिंकी ढोके, आरती शर्मा, सिंधु परतेती, जोती मारवी, छाया साहू, सगिता पवार, अनिता, सरपंच रामधार उईके, उदय भंसा मसराम, धनसा मसराम, आकाश मसराम, केसराव मालवीय, धनकुश इनवाती, समंध उईके, किरण कडोपे, सुनील धुर्वे, बसंत इवनति राजेन्द्र शीलू, सेबाकराम, तिलक वाहिने, पुरूषोतम डोंगरे, सेवाग्राम, द्वारपाल मालवीय, लेखराम मालवीय नगर अध्यक्ष धनपत उईके, श्रवण सिंगरदीपे, अनिल सतनकर, राजा ठाकुर, राजकुमार मरावी, रघु मांडेकर, मायक चोराशिया, दीपक चोरिया, अनिल उईके, सत्यम साहू, यूराज ठाकुर, आदित रघुवंशी, आनंद वर्मा, अर्जुन, पूर्वी वर्मा, नीलू पटेल, शुभम पवार सहित समस्त कांग्रेस के पदाधिकारी और आमजन उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال