सदर रेंज में फलदार वृक्षों की धुआंधार हो रही है कटान, रेंजर आरके मौर्य की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह
धनपतगंज थाने से चंद कदम की दूरी पर पांच पेड महुंआ का कट रहा है वृक्ष
डीएफओ को अंधेरे में रखकर सदर रेंज में हो रही है हरियाली उजाड़ने की कवायद
चर्चित वन कर्मी की फरदार वृक्ष महुंआ काटने में भूमिका संदिग्ध
धनपतगंज, सुल्तानपुर। थाने से चंद कदम की दूरी पर कटका-मझवारा हाईवे पर पांच पेड़ महुंआ का काटा जा रहा है। बताते चले की सदर रेंज में लगातार हरे फलदार वृक्षों की कटान होती रही है, रेंजर आरके मौर्या हर कटान पर कार्यवाही करने की घुट्टी पिलाने का आश्वासन देने के अलावा और कुछ भी करने से बचते रहते है। मौके पर कटका-मझवारा हाईवे स्थित फलदार महुंआ के पांच पेड़ काटने का ठेकेदार द्वारा टेंडर लिया गया है, जिसमें कुछ पेड़ निपटा जा चुके है, बाकी बचे पेड़ भी निपटाए जा रहे है। सूत्रों की माने तो इसमें एक चर्चित वन कर्मी की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है।इस संबध में डीएफओ अमित सिंह से बात करने पर उन्होनें कार्यवाही करने की बात कही। सदर रेंज के हालात बद से बद्तर हो चले है। रेंज में लगातार अवैध रूप से होने वाले वृक्षो की कटान पर अंकुश न लग पाने से रेंजर आरके मौर्य की कार्यशैली पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लग रहा है।
Tags
अपराध समाचार