नवनिर्वाचित एमएलसी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष का भाजपाइयों ने किया जोरदार स्वागत
सुल्तानपुर। जिले में आगमन पर नवनिर्वाचित एमएलसी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक बोले कि पश्चिम बंगाल के विधायक रामेंदु राय के लिए राम मंदिर राजनीति का विषय, पर हमारे लिए नहीं। हमारे लिए राम मंदिर आस्था का विषय है। कुछ लोगों की बोलने की आदत वह जो भी मन में आए बोलते ही रहते हैं। अयोध्या राम मंदिर पर टीएमसी विधायक के विवादित बयान पर एमएलसी ने दिया जवाब और कहा कि एमएलसी बनने के बाद सबसे पहले रामलला के दर्शन रामलाल का दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। सीएए के विरोध पर विरोधियों से पूछा कि आखिर किस विषय पर कर रहे विरोध। महिला मोर्चा की क्षेत्रीय महामंत्री बबिता तिवारी के शहर स्थित आवास पर अखिलेश तिवारी, ज्ञान प्रकाश पांडे एवं शिवांश तिवारी उर्फ गोलू व महिमा शंकर दुबे सहित पार्टी के तमाम लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
Tags
विविध समाचार