जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैंकर्स की बैठक में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैंकर्स की बैठक में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में सभी बैंकर्स के साथ बैठक कर निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी व्यक्ति के बैंक खाते से प्रतिदिन संदेहास्पद निकासी अथवा जमा करने की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान एक लाख से अधिक की राशि उस परिस्थिति में बैंक में जमा करवाना जबकि पिछले दो महीने के दौरान इस प्रकार जमा व निकासी न की गई हो की रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे, इसके साथ ही विभिन्न व्यक्तियों के बैंक खाते में एक ही बैंक खाते से आरटीजीएस द्वारा राशि का असामान्य स्थानांतरण जबकि ऐसे अंतरण पहले नहीं हुए हैं, अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल हलफनामे में उल्लेखित अभ्यर्थियों को उनके पति, उनकी पत्नी या उनके आश्रितों के बैंक खाते से एक लाख से अधिक की नगदी की जमा या निकासी, निर्वाचन के दौरान राजनीतिक दल के खाते में एक लाख से अधिक नगदी की जमा या नगदी की निकासी, कोई संदेहास्पद नगदी या लेनदेन जिसका निर्वाचकों को रिश्वत देने में उपयोग किया गया हो की रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने को कहा। इसके साथ ही जहां भी यह संदेह हो कि नगद राशि का प्रयोग निर्वाचकों के रिश्वत देने के लिए किया जा सकता है तो उसकी सूचना उड़ान दस्ता टीम को देंगे तथा 10 लाख से अधिक निकासी की सूचना आयकर विभाग को देंगे। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्वाचन के दौरान दिए गए निर्देशों का निचले स्तर तक अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश मिश्रा, वरिष्ठ कोषाधिकारी रामेंद्र कुमार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम, प्रतीक्षा पांडे, अमित सिंह, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक गणेश यादव सहित बैंकर्स मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال