लखनऊ के काकोरी में बड़ा हादसा: सिलेंडर फटने से तीन बच्चियों समेत पांच की दर्दनाक मौत

लखनऊ के काकोरी में बड़ा हादसा: सिलेंडर फटने से तीन बच्चियों समेत पांच की दर्दनाक मौत

केएमबी ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी में बीती रात लगभग साढ़े दस बजे बड़ा हादसा हुआ है।दो सिलेंडरों में धमाके से 3 बच्चियों समेत 5 लोगों की मौत हो गई और चार घायल हैं।घायलों का इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात लगभग साढ़े दस बजे काकोरी के हाता हजरत साहब में रहने वाले मुशीर के घर में शॉर्ट सर्किट की से दो गैस सिलेंडरों में धमाका हो गया, जिसमें 9 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया।जहां इलाज के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हैं। घायलों का इलाज चल रहा है। इस हादसे में 50 वर्षीय मुशीर,45 वर्षीय की हुस्न बानो, 7 वर्षीय की रइया, 4 वर्षीय की उमा और 2 वर्षीय की हिना की मौत हुई है। वहीं 17 वर्षीय ईशा, 21 वर्षीय लकब, 34 वर्षीय अजमद और 18 वर्षीय अनम घायल है। तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال