स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता साक्षरता कार्यक्रम में छात्र व छात्राओं को किया गया जागरूक
सुलतानपुर 12 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता साक्षरता हेतु स्कूल व कॉलेजों में 11 मार्च, 2024 से 18 मार्च, 2024 तक निर्धारित तिथि के अनुसार मतदाता साक्षरता कार्यक्रम की वर्कशॉप 12 मार्च 2024 को रणवीर राजकुमार इं0का0 बरवारीपुर, सुलतानपुर में आयोजित की गयी, जिसमें नोडल अधिकारी सुभाष यादव, प्रधानाचार्य रणवीर राजकुमार इं0कॉ0 बरवारीपुर कादीपुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें निम्न विद्यालय के नोडल एवं छात्र व छात्राएं प्रतिभाग किए। नोडल अधिकारी सुभाष यादव प्रधानाचार्य, रणवीर राजकुमार इं0का0 बरवारीपुर द्वारा पी0पी0टी0 के माध्यम से मतदान हेतु जागरूक किया गया। उन्होंने उक्त विद्यालयों के छात्र व छात्राओं को मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने हेतु जागरूक किया। उन्होंने कहा कि मत का प्रयोग जरूर करना चाहिये, इसके माध्यम से हम सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपने मत का प्रयोग स्वयं करे और दूसरों को भी अपने मत का प्रयोग के लिये प्रेरित करें, मतदान का प्रयोग पूर्ण रूप से निर्भय होकर करें, ताकि अपने देश के लिये महान और सदाचारी श्रेष्ठ व्यक्ति का चुनाव कर सकें। प्रतिभागी विद्यालयों की संख्या-09 विद्यालय 2-प्रतिभागी छात्र व छात्राओं की संख्या-46 रही।
Tags
विविध समाचार