विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

केरल सरकार के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने किया धरना प्रदर्शन

केरल सरकार के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने किया धरना प्रदर्शन

केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। केरल के पूकोडे केरला वेटनरी एवं जीव विज्ञान विश्वविद्यालय में 18 फरवरी 2024 को द्वितीय वर्ष के छात्र जे. एस सिधारथन की मृत्यु से देश को झकझोर दिया है। केरल में घटित इस घटना को ले कर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुशभवनपुर के कार्यकर्ताओं ने शहर के राणा प्रताप स्नाकोत्तर महाविद्यालय के सामने केरल सरकार व एस.एफ.आई. छात्र संगठन के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। अभाविप काशी प्रान्त के प्रदेश सह मंत्री शुभेन्द्र वीर ने कहा की सिद्धार्थन की आकस्मिक मृत्यु का पता उस वक्त चला जब वह अपने छात्रावास के कमरे में फंदे से लटके मिले। यह कोई आम आत्महत्या नहीं थी परंतु बहुत ही निर्मम प्रताड़ना के बाद उठाया गया आत्मघाती कदम था। सिद्धार्थन को स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया एस एफ आई के लोगों द्वारा कॉलेज में वेलेंटाइन डे पर एक सीनियर महिला मित्र के साथ डांस करने पर इस प्रकार की मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना दी गई जिससे उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया। 15 फरवरी को सिद्धार्थन अपनी माताजी से मिलने के लिए निकले परंतु उन्हें बीच रास्ते से ही वापस लौटने को विवश कर दिया गया एवं 16 फरवरी की रात में उनके साथ एस एफआई के गुंडों द्वारा बहुत ही विभत्स प्रताड़ना की गई। एस एफ आई द्वारा छात्रावास में उनके कपड़े उतरवाए गए उन्हें बेल्ट, रॉड से तब तक पीटा गया जब तक वह टूट नहीं गए। मृत्यु के पश्चात सिद्धार्थन की अटॉप्सी रिपोर्ट बताती है की उनके शरीर पर अनगिनत चोट एवं अंदरूनी अंगो में भी चोट थी। एस एफ आई की प्रताड़ना के कारण उन्हें भूखा रख कर पीटा गया था। इस प्रकार की प्रताड़ना से तंग आ कर सिद्धार्थन ने अपना जीवन खत्म किया परंतु यह एक हत्या है आत्महत्या नहीं जिसे एस एफ आई के गुंडों द्वारा अंजाम दिया गया है। अभाविप कुशभवनपुर विभाग के विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश ने कहा की सिद्धार्थन को न्याय के लिए एबीवीपी लगातार केरल में वामपंथी सरकार के विरुद्ध संघर्ष कर रही है। केरल की वामपंथी सरकार एसएफआई के हत्यारोपियों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है परंतु एबीवीपी सिद्धार्थन के परिवार के साथ न्याय की अंतिम चौखट तक खड़ी रहेगी। देशभर के परिसरों को अपनी घृणित विचार से दूषित करने वाले वामपंथी संगठन असल मायनों में छात्रों की हत्या कर रहे हैं फिर चाहे वह जादवपुर हो या जेएनयू,।इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रूद्र प्रताप, तेजस्व, नगर सह मंत्री उत्कर्ष, इकाई अध्यक्ष केएनआईपीएसएस मृतुन्जय, राणा प्रताप पीजी कॉलेज के इकाई मंत्री सत्यम त्रिपाठी, सतेंद्र शुक्ल, शुभम तिवारी, राहुल यादव, इंद्रमणि, मिडिया संयोजक सत्य चौरसिया, हेमंत, सुमित, कुलदीप कुमार, अभय, देवेश मिश्रा, देवेन्द्र, प्रांजल, सचिन, ऋषभ आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال