विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव में गौरी शरण और सावन नागदा के मधुर भजनों पर झूम उठे भक्त

श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव में गौरी शरण और सावन नागदा के मधुर भजनों पर झूम उठे भक्त

केएमबी मोहम्मद अफसर

सुल्तानपुर। श्री श्याम सत्संग मंडल के तत्वाधान में आयोजित फाल्गुन महोत्सव शनिवार की रात श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के नाम रही। इस वर्ष बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा सजाए गए भव्य दरबार में बैठे खाटू नरेश की नयनाभिराम छवि को एक टक निहारते हुए श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर दर्शन एवं पूजन किया। कार्यक्रम का प्रारंभ मंडल के सदस्य अंकुर अग्रवाल द्वारा सपत्नीक विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर ज्योत प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात मंडल के ही सदस्य राजवीर श्रीवास्तव ने गणेश वंदना, हनुमत वंदना की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात इंदौर मध्य प्रदेश से पधारी स्वर कोकिला गौरी शरण की प्रस्तुति "पलकें ही पलकें बिछाएंगे जिस दिन श्याम प्यारे घर आएंगे" तथा "हे गिरधारी कृष्ण मुरारी मेरी नैया कर दो पर खिवैया बन जाओ" पर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए।नीमच मध्य प्रदेश से पधारे सावन नागदाके सुरीले स्वरों से लोग मंत्र मुग्ध हो गए। उनके आकर्षक भजनों "मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे श्याम आएंगे", "हम हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे" आदि भजनों पर लोग भाव विभोर हो गए तथा "आज बिरज में होली रे रसिया", "मुकुट सिर मोर का मेरे चित चोर का", "राधा की पायल छम छम बाजे" आदि भजनों पर भक्त थिरकने पर मजबूर हो गए तथा जमकर नृत्य किया। चिराग ग्रुप दिल्ली के द्वारा सजीव चित्रण झांकियां के माध्यम से अयोध्या के श्री रामलला के श्यामल स्वरूप का बड़ा ही मनमोहन मंचन किया गया इसके अतिरिक्त शिव पार्वती की झांकी हनुमान जी के चार स्वरूपों की एक साथ प्रस्तुति दी गई तथा राधा कृष्ण की विभिन्न स्वरूपों पर आधारित महाराष्ट्र की झांकी पर भक्त थिरके और आनंदमय होकर नित्य किया। कार्यक्रम स्थल पर आयोजक मंडल द्वारा खाटू मेले के नजारे के चित्र तोरण द्वार पर राजस्थानी पगड़िया ध्वज संग परिवार सहित सेल्फी लेने से लोग नहीं चूके। लोगों ने राधे जी की रसोई भोजन प्रसाद का लुफ्त भी लिया। इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या विगत वर्षों से कहीं अधिक रही। महोत्सव में आर पी पाण्डेय डीआईजी सीआरपीएफ, प्रशांत सिंह सीओ जयसिंहपुर, भाजपा के डॉ सीता शरण त्रिपाठी, डॉ एम पी सिंह, रामचंद्र मिश्र, करुणा शंकर द्विवेदी, जगजीत सिंह छंगू, नगर विधायक पुत्र पुलकित सिंह, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल के अतिरिक्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री प्रकाश, जिला प्रचारक आशीष, डॉ रमाशंकर मिश्र आदि के अतिरिक्त बार काउंसिल के सदस्य आशीष अग्रवाल एडवोकेट, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह त्रिशुंडी, प्रदेश सचिव अपराध निरोधक समिति अमर बहादुर सिंह आदि नगर के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक अग्रवाल, पिंटू अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, आलोक कनोडिया, अशोक मुरारका, रजत कनोडिया, श्याम भालोठिया, गोमती प्रसाद मोदनवाल, राजकुमार अग्रवाल, गंगा प्रसाद कसौधन, रवि जायसवाल आदि की भूमिका उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन राजवीर श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال