विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश सिंह "डिंपल" ने मेनका गांधी का किया जोरदार स्वागत

प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश सिंह "डिंपल" ने मेनका गांधी का किया जोरदार स्वागत

केएमबी ब्यूरो
सुलतानपुर। अबकी बार 400 पार... फिर एक बार मोदी सरकार... फिर एक बार मेनका संजय गांधी... के उद्घोष के साथ सुलतानपुर अमेठी के विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने सांसद मेनका संजय गांधी के चुनाव प्रचार अभियान को धार देते हुए अपने गांव उतुरी स्थित पर भाजपा प्रत्याशी की जनसभा आयोजित की ,जहा पर पयागीपुर चौराहे पर हजारो गाडियो के काफिले के साथ दूबेपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश प्रताप सिंह डिंपल ने भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी का स्वागत कर काफिला जनसभा पर पहुंचा। जनसभा को संबिधित करते हुए एम एल सी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि मेनका संजय गांधी का सम्मान देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री के साथ ही पूरा शीर्ष नेतृत्व करता है। मेनका गांधी जी वर्तमान में सुल्तानपुर जिले की सांसद है, और जिले के पिछड़ेपन को लगातार दूर करती जा रही है जिले को हाइटेक बनाने का काम लगातार कर रही है, इनके सुपुत्र माननीय वरुण गांधी (वर्तमान सांसद पीलीभीत और पूर्व सांसद सुल्तानपुर) ने भी लगातार वहीं प्रयास किया था, मेनका गांधी जी को सुल्तानपुर की जनता प्यार से माँ कहकर ... बुलाती है। इसलिए पूरी ताकत लगा दो ताकि ये जीत पूरे प्रदेश की ऐतिहासिक जीत हो। दूबेपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश प्रताप सिंह डिंपल ने कहा कि- मोदी को 2024 में प्रधानमंत्री बनने से भला कौन रोक सकता है? चुनाव को देखकर सारी पार्टियां प्रधानमंत्री मोदी के विरोध में एकत्र हों गई। दुष्प्रचार भी कर रही है, ये 2019 में भी एकत्र हुए थे। तब भी नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने से रोक नहीं सके। इस बार भी रोक नहीं सकेंगे, हमारी सरकार विकास के लिए संकल्पित है। हर गरीब के पास उसका आवास और उसके घर तक जल की व्यवस्था हो जाएगी। अभी तक सिर्फ झांकी चल रही थी, पिक्चर अब शुरू होगी। हजारों की भीड़ जुटा कर प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश प्रताप सिंह डिंपल ने पूरे जिले में एक अलग सियासी संदेश दिया और बता दिया कि जमीन पर कितनी मजबूत पकड़ है उनकी, जन सैलाब ऐसा दिखाई दे रहा था जैसे अमावस्या का मेला।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال