मन में है पूरा है विश्वास, गोमती मित्रों का होगा सफल प्रयास
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। एक लंबी समयावधि से जनपद में स्वच्छता की अलख जगा रहे गोमती मित्र मंडल परिवार को शत प्रतिशत विश्वास है कि उनकी इस मुहिम की सफलता निश्चित है और एक दिन कुशभवनपुर ही नहीं आसपास के जनपद के लोग भी स्वच्छता के साथ-साथ जल जंगल जमीन को जीवित रखने की मुहिम का समर्थन करेंगे,यह विश्वास गोमती मित्रों का और प्रगाढ़ हो जाता है जब नगर पालिका परिषद उनके प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह को स्वच्छता अग्रदूत नामित करती है,यह इस बात की गारंटी है कि प्रशासन को भी गोमती मित्रों की मुहिम पर पूरा विश्वास है,रविवार १२ मई को भी गोमती मित्रों ने प्रात छः बजे से सीता कुंड धाम पर पहुंचकर पूरे तट परिसर को साफ सुथरा करने का काम शुरू किया और तीन घंटे की अथक मेहनत के साथ अपनी स्वच्छता जागरूकता मुहिम को अंजाम तक पहुंचाया, सायंकालीन आरती की भी पूरी तैयारी की गई, श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे संरक्षक रतन कसौधन, प्रदेश अध्यक्ष मदन सिँह, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, प्रबंधक राजेंद्र शर्मा, आरती संयोजक दिनकर सिंह, युवा मण्डल अध्यक्ष अजय वर्मा, आलोक तिवारी, राकेश मिश्रा, संत कुमार प्रधान, अजय प्रताप सिंह, मुन्ना पाठक, मुन्ना सोनी, राकेश सिँह, संतोष अग्रहरि, राम क्विंचल मौर्य, अर्जुन यादव, आयुष, सचिन, हैप्पी, श्रेयांश, प्रांजल, अर्पित, ऋतिक, रोहित, अवनीश, अक्षत, महाकाल आदि।
Tags
विविध समाचार