लोकतंत्र के स्वास्थ्य के लिये मतदान महत्वपूर्ण है- डॉ संतोष अंश
सुलतानपुर। महात्मा गांधी स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज में एबीवीपी द्वारा मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में विषय रखते हुए एमजीएस के प्रधानाचार्य महेश सिंह ने कहा भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए मतदान भविष्य का विधाता होता है। युवा मतदाताओं को युवा पीढ़ियों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए।विद्यार्थी मत देने और दिलवाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें। विशिष्ट अतिथि एबीवीपी के सुलतानपुर अमेठी विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश को मतदान द्वारा मजबूत करें। मतदान से हमारा भविष्य ही नही वर्तमान भी संवरता है। मतदान मौलिक अधिकार होने के साथ-साथ हमारे लोकतंत्र के स्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण है। जब लोग वोट नहीं देते हैं, तो वे प्रभावी रूप से खुद को चुप करा रहे होते हैं और वोट देने वालों को सत्ता सौंप रहे होते हैं। इससे गलत निर्णय लिए जा सकते हैं जिसका असर हर किसी पर पड़ेगा, यहां तक कि उन लोगों पर भी जिन्होंने वोट देने की जहमत नहीं उठाई।लोकतंत्र को सही मायनों में मतदान द्वारा परिपक्व किया जा सकता है। मतदान लोकतंत्र के लिए वही काम करता है जो हमारे शरीर के लिये ह्रदय। मतदान राष्ट्र द्वारा दिया गया वरदान है। मेरा वोट मेरा भविष्य ही नहीं वर्तमान भी संवारता है। अभाविप 'नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट' अभियान में जुटा है। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक विकस जी ने कहा कि आज मतदाता मतदान के लिए निष्क्रिय होते जा रहे हैं। हमारा एक वोट हमारे देश के निर्माण मे भूमिका निभाता है। लोकतंत्र के मतदान उत्सव में दूसरों को भी मत देने हेतु प्रेरित करें। मतदान का प्रयोग न करना राष्ट्र के साथ बेइमानी है। जब आप वोट देंगे तो अच्छी सरकार बनेगी और शिक्षा, स्वास्थ, सुरक्षा की व्यवस्था अच्छी होगी।अभाविप के देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि जब कोई चुनाव हो, तो सुनिश्चित करें कि आप बाहर निकलें और मतदान करें! यह सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है जो आप अपने समुदाय, राज्य और देश की दिशा में अपनी बात कहने के लिए कर सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Tags
चुनाव समाचार