चलने में अक्षम शतक वीर बुजुर्ग महिला एवं प्लास्टर चढ़े होने के बावजूद युवती ने किया मतदान

चलने में अक्षम शतक वीर बुजुर्ग महिला एवं प्लास्टर चढ़े होने के बावजूद युवती ने किया मतदान

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। लोकसभा चुनाव 2024 6वे चरण के दौरान शुक्रवार (25 मई) को सुल्तानपुर में भी वोटिंग हुई। इस दौरान कई मतदाता तमाम मुश्किलों के बावजूद पूरे जोश में नजर आए। सुल्तानपुर में युवाओं से लेकर बूढ़ों तक मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आया। कई ऐसी तस्वीरें सामने आईं जो अपने आप में मतदाता जागरूकता के लिए पर्याप्त हैं।लोकतंत्र के महापर्व का उत्साह युवाओं में खासतौर पर बेहद ज्यादा देखा गया। सुल्तानपुर में एक दुर्घटना की शिकार हुई युवती अपने पैर में प्लास्टर चढ़ा होने के बावजूद मतदान करने पहुंची। दूबेपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत भाईं मतदान केंद्र पर अदरा खातून (28) नाम की यह युवती मतदान करने आई थी। अदरा खातून ने अपने भाई फैजान खान व मिजान के साथ मतदान के बाद संदेश देते हुए कहा, ‘मेरे पैर में प्लास्टर चढ़ा हुआ है लेकिन मैंने सोच रखा था कि मुझे किसी भी कीमत पर मतदान करना है। मैंने वोट डाला है मुझे बहुत खुशी है। दूसरी तरफ बुजुर्ग महिलाओं का मतदान के प्रति उत्साह देखने लायक था। मतदान केंद्र कानूपुर भतीजे लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के साथ पहुंची कानूपुर गांव निवासी गायत्री देवी (108) ने बताया कि आज तक जितने चुनाव हुए हैं सब में वह मतदान के लिए पहुंचती हैं। पहले अकेली आई थी अब भतीजे के साथ आती हैं।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال