बीती रात दो-दो हत्याओं से दहला जनपद सुलतानपुर

बीती रात दो-दो हत्याओं से दहला जनपद सुलतानपुर

केएमबी संवाददाता
शनिवार का दिन ज़िले के लिए काल बनकर आया। पहली हत्या विनोवापुरी क्षेत्र में जल निगम के अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार की हुई। बताया जाता है कि वारदात के पूर्व हत्यारों ने घर मे मौजूद एक स्टाफ को बहाने से सामान लाने बाहर भेज दिया था।हालांकि पुलिस ने अभियुक्तों को ट्रेस कर लिया है जिसका ठिकाना गैर प्रान्त का बताया जा रहा। एसपी ने कई टीमें खुलासे में लगाई है।
दूसरी घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के इमिलिया कलां में हुई है। सुबह सुबह गांव के टिल्लू राय(42) की डेड बॉडी मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान है। पीठ पर रगड़ है और गले के पॉइंट पर ब्लैक स्पॉट है। कयास लगाया जा रहा कि मृतक मरने से पूर्व काफी सँघर्ष किया है। हाईप्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री में अयोध्या जोन के आईजी जिले में पहुँच रहे हैं। घटना की ब्रीफिंग एसपी द्वारा आईजी जोन को दी जा चुकी है। सम्भवतः घटना स्थल का निरीक्षण और मृत शरीर का अवलोकन आईजी जोन द्वारा किया जाएगा। उधर आगमन की सूचना पर जिला अस्पताल परिसर से अनावश्यक पार्किंग से वाहनों को हटवाया गया है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال