विद्या विहार पब्लिक स्कूल बिछुआ में वार्षिकोत्सव का आगाज
बिछुआ नगर में संचालित संस्था विद्या विहार पब्लिक स्कूल बिछुआ में वार्षिक उत्सव 29 जनवरी दिन बुधवार को होना है जिसके अंतर्गत खेल महोत्सव का आज आगाज हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद बिछुआ उपाध्यक्ष श्री मंगलेश दुबे,सभापति श्री अनिल कुर्मी, वरिष्ठ पत्रकार श्री श्रवण कामडे के द्वारा पूजन के साथ ही कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया जिसमें संस्था के डायरेक्टर श्री शैलेष चोपड़े ,श्री आशीष चोपड़े ,श्री बसंत दुबे,श्री नरेंद्र कड़वे,मनोज पाटे, श्री संजीव देशमुख श्री वेदांत दुबे,एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओ ने बच्चो को वार्षिकोत्सव 2025 की तैयारी के लिए शुभकामनाएं दी।।
Tags
शिक्षा समाचार