कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने किया अपना 15 वां स्वैच्छिक रक्तदान
सुल्तानपुर। जनपद की तहसील कादीपुर के अखण्ड नगर विकास खण्ड के जय ज्ञान नगर उनुरखा निवासी कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने विजेठुआ नाथ श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव पर शनिवार को अपने जीवन का 15 वां स्वैच्छिक रक्तदान करते हुए समाज को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है, रक्तदान करने से भावनात्मक और शारीरिक दोनों स्वास्थ्य को लाभ होता है। नियमित रक्तदान से नकारात्मक भावनाओं से भी छुटकारा मिलती है। कृषि विशेषज्ञ ने कहा कि अगर आप स्वस्थ हैं तो आपको भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी भी जरूरतमंद की मदद हो सकती है। उन्होंने कहा कि 14 वां रक्तदान 1 जनवरी 2025 को किया था और *"15 वां रक्तदान"* रूधौली गांव निवासी कैंसर पीड़ित जरूरत मंद बच्चे को दिया उन्होंने कहा कि आगे भी हम समय समय पर जरूरत मंद की मदद के लिए यह पुण्य कार्य करते रहेगें।उन्होंने युवाओं से आग्रह किया है कि वे इस पुण्य कार्य में आगे आएं और बिना सोचे जरूरत मंद के लिए अपना स्वैच्छिक रक्तदान जरूर करें रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। उन्होंने कहा कि "मौका दीजिए अपने खून को किसी के रगों में बहने का ये लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का" रक्तदान महादान इससे बड़ा कोई दान नहीं।
Tags
विविध समाचार