पनियरा के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेटिकरा में वार्षिकोत्सव एवं परीक्षाफल का आयोजन संपन्न
महाराजगंज पनियरा प्राथमिक विद्यालय बेल्टीकरा और पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेटिकरा क्षेत्र पनियारा महाराजगंज में वार्षिकोत्सव और परीक्षा फल का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 1से कक्षा 8तक प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों और उनके माता-पिता को मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पनियारा वेद प्रकाश शुक्ला तथा ग्राम प्रधान बेलटीकरा मंजू यादव द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख जय नाथ सिंह, पूर्व प्रधान राजेश पाल, पनियारा के अध्यापक राजेश यादव, प्रधान पति वीरेंद्र याादव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी वेद प्रकाश त्रिपाठी, प्रधानाध्यापक बालमुकुंद चौरसिया, अखिलेश यादव, रघुनाथ सिंह तथा शिक्षामित्र सुशीला देवी व सभी प्रधानाध्यापक लोग मौजूद रहे।
Tags
शिक्षा समाचार