बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर की जयंती पर निकाली गई भव्य झांकियां, गांव-गांव से उमडा जन सैलाब
सुल्तानपुर। अलीगंज बाजार मे बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती। स्थानीय पुलिस चौकी अलीगंज चौकी इंचार्ज राकेश ओझा एवं बन्दुआ थाना प्रभारी की कडी निगरानी में शांति व्यवस्था को सुरक्षा कर्मी मुस्तैद रहे चुस्त दुरुस्त रही। शांति माहौल से बाबा साहेब की जयंती मनाई गई। सभी झांकियां की सरसंचालक ने प्रशासन की भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं।डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण कर बड़े हर्ष उल्लास के साथ कार्यक्रम की शुरुआत किया गया।अलीगंज बाजार 14 अप्रैल आज ही के दिन जननायक संविधान के लेखक डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की 134 में जयंती बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में डॉक्टर साहब के संबंध में तमाम समाजसेवियों ने अपने-अपने विचार रखें समाजसेवी गफ्फार खान व जिला पंचायत प्रत्याशी वार्ड नंबर 30 से मोहम्मद अनवर खान ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज देश की स्थिति को वर्तमान सरकार ने जिस मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है उसे बाबा साहेब की आत्मा निश्चित ही दुखी होगी। बाबासाहेब ने हमेशा धर्मधता जातिवाद का विरोध किया कर्मों को प्राथमिकता देने की बात कही लेकिन आज सरकार द्वारा इसके उल्टे किया जा रहा हैं। गफ्फार खान एवं मोहम्मद अनवर खान ने आगे सभी समाज को अपने संबोधन मे कहा की बाबा साहब हमेशा जातिवाद का विरोध किया बाबा साहब ने यह भी कहा था कि मैं उस धर्म को मानता हूं जो स्वतंत्रता समानता एवं भाईचारा सीखाता हो मनुष्य महान बनता है अपने कर्मों से न की जन्म से इस कार्यक्रम में उपस्थित तमाम साथियों ने संकल्प लिया कि बाबा साहेब की इन शब्दों को जीवन में आत्मसात कर न्याय का जीवन मार्ग अपने सामाजिक न्याय के पुरोधा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर हम सभी के बीच हमेशा जीवित रहेंगे एवं उनके द्वारा दिया गया भारतीय संविधान भारत को अग्रणी राष्ट्र के रूप में खड़ा करेगा
एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सबसे बड़ा योगदान समाजसेवी गफ्फार खान व युवा समाजसेवी शफीर खान का बहुत बड़ा योगदान रहा उनके विचारों को जन-जन पहुंचने का प्रयास किया गया जो निश्चित ही समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक सार्थक कदम साबित होगा वार्ड नंबर 30 संभावित जिला पंचायत प्रत्याशी मोहम्मद अनवर खान द्वारा इस कार्यक्रम में अलीगंज बाजार एवं जितनी भी गांव गांव से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जन्म दिवस की अवसर पर झांकियां लेकर आए थे उन सभी सरसंचालकों को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा फूल माला एवं साल पहनकर सम्मानित किया व महिलाओं को शाल देकर भी सम्मानित किया गया वार्ड no 30 से जिला पंचायत प्रत्याशी मोहम्मद अनवर खान ने एक संदेश दिया आप बाबा साहेब के वंशज हो आपको हमेशा समाज को जागरूक करना आपकी प्राथमिकता बनती है एवं बाबा साहेब के विचारों को आगे ले जाकर मजबूत भारत के निर्माण करेगा आज जिस तरह समाज एवं देश में नफरत का बीज बोया जा रहा है हम और आप है जो आपस में भाईचारा बनाकर आगे बढ़ने का प्रयास करें वह इन नफरत की राजनीतिज्ञ को व एक जुट होकर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए इन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाए संविधान की रक्षा भी किया जाए। इस कार्यक्रम में लगभग दो दर्जन ग्राम सभाओं से झांकियां निकाली गई
जिसमें विभिन्न प्रकार के ग्राम सभा कोटिया मावाईया पिपरी खड़सा पुरे पवार मिठनेपुर बेला पश्चिम बाहमालपुर मनियारी गोटवा सेंदुरी चेत का पुरवा। इस मौके पर बुद्धिजीवी लोग की उपस्थिति रही जिसमें कार्यक्रम की आयोजन करता संभावित जिला पंचायत प्रत्याशी वार्ड नंबर 30 मोहम्मद अनवर खान कार्यक्रम सरसंचालक गफ्फार खान सफीर खान पत्रकार कादिर खान ऊर्फ अमन खान हाजी दाऊद खान साईद अहमद नेता मुबीन अहमद अजीम उल्ला खान प्रधान पद प्रत्याशी कोटिया असलम खान नईम नेता वारिस अली पूर्ब प्रधान मोहम्मद इमरान प्रधान नावेद खान आजाद खान रामकेवल कोरी राजेश कोरी अजय कोरी देवानंद*
*कोरी रमेश कोरी सिद्धार्थ कोरी प्रेम राव रामचंद्र कोरी राजकुमार गौतम सुशील गौतम भारत गौतम सचिन सरोज मनोज सरोज रामानंद गौतम आदि हजारों की जनसंख्या में उमडा जन सैलाब।
Tags
विविध समाचार