अमेठी DM निशा अनंत का काफिला क्रॉप कटिंग के लिए पहुंचा गौरीगंज तहसील के बेहटा गांव
गौरीगंज (अमेठी)। जिलाधिकारी अमेठी निशा अनंत शुक्रवार को अचानक गौरीगंज तहसील क्षेत्र के बेहटा गांव पहुंचीं, जहां उन्होंने गेहूं की क्रॉप कटिंग कर खेतों में काम कर रहे किसानों को प्रोत्साहित किया। डीएम को हसिया लेकर खुद गेहूं की कटाई करते देख ग्रामीणों में आश्चर्य और उत्साह दोनों का माहौल दिखा।
जिलाधिकारी का काफिला जैसे ही खेतों की ओर मुड़ा, किसान पहले तो कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन जब डीएम ने स्वयं खेत में उतरकर गेहूं की बालियां काटनी शुरू कीं तो सबके चेहरे पर मुस्कान आ गई। इस मौके पर डीएम ने किसानों से बातचीत करते हुए फसल की स्थिति, लागत, और सरकारी योजनाओं की जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि क्रॉप कटिंग के माध्यम से कृषि उत्पादन का वैज्ञानिक आकलन किया जाता है, जो बीमा और समर्थन मूल्य जैसी योजनाओं के लिए अहम होता है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे किसानों को सभी आवश्यक तकनीकी सहायता और योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराएं।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी गौरीगंज, कृषि अधिकारी समेत स्थानीय प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Tags
कृषि समाचार