मास्टर ट्रेनर ज्ञानचन्द्र तिवारी ने बताया एग्री जंक्शन कृषि उद्यमिता के गुण
केएमबी संवाददाता
जनपद प्रतापगढ़ में कृषि विभाग की महत्वपूर्ण योजना कृषि स्वावलंबन कृषि उद्यमी योजना अंतर्गत एग्री जंक्शन वन स्टॉप शॉप का तेरह दिवसीय प्रशिक्षण कृषि विभाग द्वारा बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान चंवर चौराहा,चंदीपुर रोड,प्रतापगढ़ में निःशुल्क चल रहा है जहां जनपद के सभी विकास खण्ड के एक एक कृषि स्नातक व परास्नातक बेरोजगार युवाओं को कृषि विभाग द्वारा लाभार्थी बनाया गया है प्रशिक्षण के तीसरे दिन मास्टर ट्रेनर व कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने लाभार्थियों को कृषि उद्यमिता के गुण विस्तार से बताए मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण देते हुए लाभार्थियों को एग्री जंक्शन के बारे में विस्तार से जानकारी दी और खेती किसानी को तकनीकी करके किसानों को कैसे कम लागत में ज्यादा मुनाफा एग्री जंक्शन के माध्यम से प्रदान किया जाए बताया।मास्टर ट्रेनर ने बताया कि एग्री जंक्शन योजना अंतर्गत बेरोजगार कृषि स्नातक व परास्नातक युवा कृषि विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने विकास खण्ड में कृषि डॉक्टर या कृषि विशेषज्ञ के रूप में कार्य करते हैं और अपने क्षेत्र के अन्नदाता को खाद, बीज,दवा व तकनीकी जानकारी प्रदान करते हैं।इस मौके पर बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान प्रतापगढ़ के निदेशक रवि रंजन और सांतनू शेखर सिंह,संजीव सरोज,अमृता दूबे,विनय समेत सभी विकास खण्ड प्रशिक्षार्थी मौजूद रहे।
Tags
कृषि समाचार