पेटीएम मशीन लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो शातिर गिरफ्तार

पेटीएम मशीन लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो शातिर गिरफ्तार
केएमबी ब्यूरो
सुलतानपुर। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पेटीएम मशीन लगाने के नाम पर दुकानदारों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर लिया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से आईफोन 14 बरामद किया है।आरोपियों की पहचान सचिन पुत्र विजयपाल व उत्कर्ष पुत्र स्व. बिन्देश्वरी प्रसाद, दोनों निवासी थाना कुड़वार के रूप में हुई है। सचिन खुद को पेटीएम का कर्मचारी बताकर दुकानदारों को झांसा देता और मशीन इंस्टॉल करने के बहाने उनका सिम अपने मोबाइल में डालकर खाते को लॉग-इन कर लेता। इसके बाद खाते से रकम उड़ाता रहता था। 28 अगस्त को कुड़वार की एक महिला से 5,380 रुपये की ठगी।धनपतगंज में अंडे की दुकान से 80 हजार रुपये पार।बल्दीराय में जाबिर अली की दुकान से तीन दिनों में करीब 7,500 रुपये की निकासी।सचिन और उत्कर्ष के खिलाफ साइबर क्राइम,धनपतगंज व बल्दीराय थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।एसपी कुँवर अनुपम सिंह व एएसपी अखंड प्रताप सिंह के निर्देशन में सीओ नगर प्रशांत सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी जांच व मुखबिरी के आधार पर दोनों को दबोच लिया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال