सीतापुर में हेडमास्टर ने बीएसए ऑफिस में घुसकर BSA को बेल्ट से पीटा

सीतापुर में हेडमास्टर ने बीएसए ऑफिस में घुसकर BSA को बेल्ट से पीटा

केएमबी ब्यूरो
सीतापुर। यूपी के सीतापुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक शिक्षक ने कार्यालय में घुसकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को बेल्ट से पीट दिया। आरोपी शिक्षक बृजेद्र कुमार वर्मा प्राथमिक विद्यालय नदवा विकास क्षेत्र महमूदाबाद में हेड मास्टर है। उसने बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह पर लोहे लगे कुंदे वाली बेल्ट से अचानक हमला कर दिया। यह पूरी घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। शिक्षक की लापरवाही पर बीएसए ने उन्हें डांटा था। इस पर शिक्षक आग बबूला हो गया। बीएसए को अपशब्द कहा और कमर से बेल्ट निकालकर पीटने लगा। बताया जा रहा है कि बृजेंद्र वर्मा अपने खिलाफ दर्ज शिकायतों के संबंध में स्पष्टीकरण देने बीएसए ऑफिस पहुंचा था। आरोपी ने बीएसए पर 4 सेकेंड में 5 बार बेल्ट बरसाया। जब बीएसए ने पुलिस को कॉल करने के लिए फोन उठाया तो छीनकर उसे भी तोड़ दिया। बीच बचाव कर रहे लिपिक प्रेम शंकर मौर्या से भी हाथापाई की। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है। बीएसए ने बताया कि प्रधानाध्यापक ने अपने स्कूल की एक सहायक अध्यापिका को लापरवाही बरतने का नोटिस दिया और उसे राजनीतिक ग्रुपों में शेयर कर दिया। इस पर शिक्षिका ने शिकायत की। इसी शिकायत का जवाब देने के लिए उसे कार्यालय बुलाया और दोबारा ऐसा कृत्य न करने की चेतावनी दी, जिस पर शिक्षक गुस्सा हो गया।
बीएसए कार्यालय स्टाफ ने आरोपी हेड मास्टर को भी जमकर पीटा। आरोपी हेड मास्टर ने बीएसए सहित कार्यालय स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उधर, बीएसए ने कहा है कि आरोपी अध्यापक को निलंबित कर सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال