सुल्तानपुर की ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव एवं विसर्जन शोभा यात्रा की दष्टिगत एसपी ने दिए आवश्यक निर्देश
सुलतानपुर में दुर्गा पूजा महोत्सव एवं प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर श्री कुँवर अनुपम सिंह, जिलाधिकारी सुलतानपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के द्वारा पुलिस लाइन सुलतानपुर में बाहर के जनपदों से आयी पुलिस फोर्स की ब्रिफिंग की गई।
ब्रिफिंग के दौरान अधिकारियों द्वारा पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए, जिसमें विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने, संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने, यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने एवं आमजन से संवाद स्थापित कर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने पर बल दिया गया।
अधिकारियों द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान पूर्ण अनुशासन, सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया, ताकि महोत्सव का आयोजन शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।
Tags
विविध समाचार