पंचायत चुनाव 2026 में मतदान हेतु मतदाता सूची का कर लें अवलोकन
केएमबी ब्यूरो
लखनऊ। ग्राम पँचायत चुनाव 2026 के मतदान के लिए BLO के पास उपलब्ध मतदाता सूची का अवलोकन कर ले।
18 वर्ष जिनकी उम्र है उनका नाम सूची में नहीं है या नाम में कोई त्रुटि हो तो फॉर्म-2 भरकर अपने BLO के पास आधार की एक फोटोकॉपी के साथ 30 दिसम्बर 2025 के पहले जमा कर दे। अन्यथा प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में मतदान करने से वंचित रह जाएंगे।
Tags
चुनाव समाचार