शासकीय महाविद्यालय कुरई में अंतर्राष्ट्रीय महामारी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित



शासकीय महाविद्यालय कुरई में अंतर्राष्ट्रीय महामारी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

केएमबी नीरज डहरिया
सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई में राष्ट्रीय सेवा योजना और स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के संयुक्त तत्वाधान में 27 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो पंकज गहरवार ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 7 दिसंबर 2020 को एक प्रस्ताव पारित कर 27 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस घोषित किया। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य महामारी के प्रभाव से निपटने के लिए वैश्विक समुदाय को तैयार करना हैं। यह दिन महामारी की रोकथाम,तत्परता और प्रतिक्रिया के महत्व को दर्शाता हैं। इसके साथ ही सूचना के आदान प्रदान को सुविधाजनक बनाना , वैज्ञानिक ज्ञान का प्रसार करना,वैक्सीन,दवाइयों और स्वास्थ्य संसाधनों की सुलभता सुनिश्चित करने के साथ साथ आम जनता में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ाना हैं। आगे की कड़ी में प्रतिभाशाली छात्रा स्नेहा बरमैया ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस हमें यह सिखाता हैं कि सतर्कता ही सुरक्षित हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक आशीष ने कहा कि यह दिन भविष्य की महामारियों से बचने के लिए सीखने और कार्य करने का सुअवसर प्रदान करता हैं।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال