भारतीय किसान दिवस पर भेटुआ में बैठक सम्पन्न, 28 दिसंबर को होगी ब्लॉक स्तरीय बैठक

भारतीय किसान दिवस पर भेटुआ में बैठक सम्पन्न, 28 दिसंबर को होगी ब्लॉक स्तरीय बैठक

केएमबी ब्यूरो इंद्रभान पाण्डेय
अमेठी। भारतीय किसान दिवस के अवसर पर भेटुआ में किसान संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला मुख्यालय संतगंज, महना पर सम्पन्न हुई। बैठक में पूर्वांचल प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत शर्मा, जिलाध्यक्ष शशिकांत तिवारी, उपाध्यक्ष अमर यादव, महेश, भादर अध्यक्ष अशोक यादव, जिला कार्यालय हारीपुर प्रभारी अंशु उपाध्याय, राकेश यादव, राधे टेलर, गोविंद प्रजापति सहित दर्जनों पदाधिकारी एवं किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। संगठन की पूर्व निर्धारित 25 दिसंबर 2025 की ब्लॉक स्तरीय बैठक को कड़ाके की ठंड के चलते स्थगित करते हुए अब 28 दिसंबर 2025 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी तय किया गया कि ब्लॉक बैठक के दौरान किसानों से जुड़ी प्रमुख समस्याओं को लेकर भेटुआ ब्लॉक की खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन में यूरिया खाद की किल्लत, छुट्टा पशुओं की बढ़ती समस्या सहित अन्य किसान हित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। इस मौके पर सुल्तानपुर जिलाध्यक्ष अनिल मिश्रा ने भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की ओर से भारतीय किसान दिवस की सभी देशवासियों एवं किसान भाइयों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और किसानों के हक व सम्मान के लिए एकजुट रहने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष शशिकांत तिवारी ने कहा “किसान आज कई गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है। खाद की कमी और छुट्टा पशुओं से फसलें बर्बाद हो रही हैं। संगठन किसानों की आवाज को मजबूती से प्रशासन तक पहुंचाएगा और समाधान के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगा।” बैठक के अंत में पदाधिकारियों ने किसानों से 28 दिसंबर को होने वाली ब्लॉक बैठक में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की, ताकि किसानों की समस्याओं को एकजुट होकर मजबूती से उठाया जा सके।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال