घने कोहरे में नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, अमेठी में 6 वाहनों की टक्कर, दो की मौत, 16 घायल

घने कोहरे में नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, अमेठी में 6 वाहनों की टक्कर, दो की मौत, 16 घायल

केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी। जनपद में घने कोहरे के कारण मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया।लखनऊ–वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कमरौली थाना क्षेत्र में छह वाहनों की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।जानकारी के अनुसार दुर्घटना रात करीब 2 बजे उस समय हुई, जब घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी। बताया जा रहा है कि पहले एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा था, तभी पीछे से आ रहे अन्य वाहन एक के बाद एक टकराते चले गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों से बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल के साथ-साथ नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद उच्च संस्थानों के लिए रेफर किया गया है। इस दुर्घटना में मृतकों की पहचान अजय सिंह और दयाराम के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के कारण कई घंटों तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लगा रहा, जिसे बाद में क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर सुचारु कराया गया।पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना का मुख्य कारण घना कोहरा और तेज रफ्तार प्रतीत हो रहा है। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के मौसम में अतिरिक्त सावधानी बरतें, निर्धारित गति सीमा का पालन करें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें। मामले की जांच जारी है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال