आगामी 29 दिसंबर को मनरेगा के रुके पड़े कार्य की जांच हेतु लकपाल समाज शेखर लगाएंगे जन चौपाल

आगामी 29 दिसंबर को मनरेगा के रुके पड़े कार्य की जांच हेतु लकपाल समाज शेखर लगाएंगे जन चौपाल 

केएमबी कुंदन पटेल
प्रतापगढ़। लोकपाल मनरेगा/(विकसित भारत -जी राम जी) समाज शेखर आगामी 29 दिसंबर को कालाकांकर विकास खंड का भ्रमण कर निरीक्षण करेंगे। विकास खंड मुख्यालय पर दोपहर 12 बजे वह मनरेगा कार्यो व प्रधानमंत्री आवास के संबंध में मजदूरों, मनरेगा कर्मियों, पंचायत प्रतिनिधियों सहित जन सामान्य के शिकायतें प्राप्त करेंगे व सुनवाई तथा संवाद कर समाधान करेंगे। वहीं अपराह्न 2.30 बजे ग्राम पंचायत माधवापुर में लोकपाल की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल लगा कर समस्याओ की स्थलीय सुनवाई व समाधान किया जायेगा। लोकपाल समाज शेखर भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत बडेरा व अतौलिया में पूर्व में दिये गए निर्देशों व चल रहे मनरेगा कार्यों की प्रगति से निरीक्षण कर अवगत होंगे। खंड विकास अधिकारी कालाकांकर सत्यदेव व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार से लोकपाल ने सीधे वार्ता करके उक्त अवसर पर सहभागिता की अपेक्षा के लोकपाल के कार्यक्रम को सुव्यवस्थित व उदेश्यपूर्ण क्रियांवित किये जाने का निर्देश दिया। लोकपाल समाज शेखर ने विकास खंड के मनरेगा व पीएम आवास से जुड़े शिकायतों को आमंत्रित किया है। शिकायत व सुझाव कर्ता ब्लाक मुख्यालय पर 29 दिसंबर को सभा कक्ष में 12 से 2 बजे तक अपनी शिकायत व सुझाव प्रस्तुत कर सकेंगे। लोकपाल ने सुलभ संदर्भ व संपर्क हेतु अपना सीयूजी नंबर 8188067730 व ईमेल आईडी- lokpalpratapgarh@gmail.com जारी किया है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال