आगामी 29 दिसंबर को मनरेगा के रुके पड़े कार्य की जांच हेतु लकपाल समाज शेखर लगाएंगे जन चौपाल
प्रतापगढ़। लोकपाल मनरेगा/(विकसित भारत -जी राम जी) समाज शेखर आगामी 29 दिसंबर को कालाकांकर विकास खंड का भ्रमण कर निरीक्षण करेंगे। विकास खंड मुख्यालय पर दोपहर 12 बजे वह मनरेगा कार्यो व प्रधानमंत्री आवास के संबंध में मजदूरों, मनरेगा कर्मियों, पंचायत प्रतिनिधियों सहित जन सामान्य के शिकायतें प्राप्त करेंगे व सुनवाई तथा संवाद कर समाधान करेंगे। वहीं अपराह्न 2.30 बजे ग्राम पंचायत माधवापुर में लोकपाल की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल लगा कर समस्याओ की स्थलीय सुनवाई व समाधान किया जायेगा। लोकपाल समाज शेखर भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत बडेरा व अतौलिया में पूर्व में दिये गए निर्देशों व चल रहे मनरेगा कार्यों की प्रगति से निरीक्षण कर अवगत होंगे। खंड विकास अधिकारी कालाकांकर सत्यदेव व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार से लोकपाल ने सीधे वार्ता करके उक्त अवसर पर सहभागिता की अपेक्षा के लोकपाल के कार्यक्रम को सुव्यवस्थित व उदेश्यपूर्ण क्रियांवित किये जाने का निर्देश दिया। लोकपाल समाज शेखर ने विकास खंड के मनरेगा व पीएम आवास से जुड़े शिकायतों को आमंत्रित किया है। शिकायत व सुझाव कर्ता ब्लाक मुख्यालय पर 29 दिसंबर को सभा कक्ष में 12 से 2 बजे तक अपनी शिकायत व सुझाव प्रस्तुत कर सकेंगे। लोकपाल ने सुलभ संदर्भ व संपर्क हेतु अपना सीयूजी नंबर 8188067730 व ईमेल आईडी- lokpalpratapgarh@gmail.com जारी किया है।
Tags
विविध समाचार