मान्धाता में विराजमान श्री हनुमान मंदिर भंडारा कार्यक्रम हनुमान भक्त के सहयोग से सम्पन्न
प्रतापगढ़। मान्धाता में हनुमान मंदिर में 25 दिसम्बर मास के गुरूवार के दिन आयोजित भंडारे में एक अनूठी मिसाल देखी गयी भंडारा कार्यक्रम शुरू होने से पहले हनुमानजी महाराज को और कोतवाली परिसर स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में भोग लगाया और पूजा पाठ किया श्री हनुमान मंदिर पर 21 कान्य को भोग लगाकर बड़े बाबू अरूण सिंह वरिष्ठ समाजसेवी राम अभिलाष शर्मा, राकेश सिंह पवन दुबे और ठेकेदार प्रभात पांडेय द्वारा भोग लगाकर पूजा पाठ कर महाप्रसाद वितरण प्रारम्भ किया गया, प्रसाद वितरण काउंटर पर बब्बू पांडेय राजू दुबे सभासद कुलदीप यादव नितिन मिश्रा भाजपा महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष विजय मिश्रा अरूण शुक्ला पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह ठेकेदार निर्भय सिंह महामंत्री विधायक जीत लाल गिरिष पूर्व मंडल अध्यक्ष नवीन सिंह मदन सिंह मनोज शर्मा कुन्दन सिंह अभिषेक सिंह हीरा पिंटू शार्म वितरण का शुभारंभ किया कार्यक्रम के लिए तैयारी करने वाले सभी लोगों की सराहना करते हुए शानदार धार्मिक आयोजन पर बधाई दी भंडारा कार्यक्रम दोपहर तीन बजे से अनवरत चलता रहा हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया/ इस कार्यक्रम ,अंबुज शर्मा, अतुलराज यादव धर्मेंद्र दूबे पत्रकार प्रभात दुबे अंजनी तिवारी पत्रकार चंदन फौजी। इस भंडारा कार्यक्रम में सराहनीय मार्गदर्शन वरिष्ठ पत्रकार अवनीश मिश्रा का रहा,
विपिन श्रीवास्तव (वाईट हाउस) और रिंकू गुप्ता की मेहनत सराहनीय रही जिन्होंने महाप्रसाद बनाने में अपनी टीम के साथ अहम भूमिका निभाई।
Tags
विविध समाचार