3महीने 4दिन तक चला सांसद स्पर्धा का खेल, 19000खिलाड़ियों ने लिया भाग

3महीने 4दिन तक चला सांसद स्पर्धा का खेल, 19000खिलाड़ियों ने लिया भाग

 केएमबी ब्यूरो
देवरिया। संसदीय क्षेत्र का सांसद स्पर्धा खेल 3 महीने 4 दिन चला। इस दौरान जनपद के लगभग सभी विद्या के खेल शामिल हुए। लगभग 800 खिलाड़ियों को सिल्वर कास्ट ब्रांच मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने सम्मानित किया। रविंद्र किशोर शाही जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद स्पर्धा खेल समापन के अवसर पर शशांक मणि त्रिपाठी ने रिले रेस में हिस्सा लिया। इस रेश में के साथ निर्मला गौतम, डॉक्टर राधेश्याम शुक्ल, पवन मिश्र भी दौड़ लगाये।समापन समारोह के शुभारंभ में सांसद शशांक मणि द्वारा गुब्बारा छोड़कर शुरूआत किया गया। युवाओं के बीच प्रगति ज्योति विकास का मसाज जुलूस देकर उद्द्घोष किया तथा खिलाड़ियों द्वारा संसद को मार्च पास कर सलामी दी गई। इस मौके पर स्टेडियम के सभी कर्मचारियों पर शिक्षकों बेसिक शिक्षा परिषद माध्यमिक शिक्षा परिषद के खिलाड़ियों भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जनों को भी सम्मानित किया गया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال