विश्व हिंदू महासंघ ने मनाया तुलसी पूजन दिवस, सभी से घर में तुलसी का पौधा रखने की अपील
सुल्तानपुर। विश्व हिंदू महासंघ ने प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के निर्देश पर 25 दिसंबर को सीताकुंड धाम पर नारी शक्ति की मौजूदगी में बड़े हर्षोल्लास के साथ तुलसी पूजन दिवस मनाया,मुख्य यजमान वरिष्ठ समाज सेवी व कोंग्रेसी नेता पं. दिलीप मिश्रा ने अपने उद्बोधन में तुलसी को भारतीय संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य संवर्धन का अद्भुत संगम बताते हुये कहा की यह हमारे जीवन शैली, आस्था एवं विज्ञान से गहराई से जुड़ा हुआ है। गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने तुलसी पूजन दिवस को धार्मिक परंपरा नहीं बल्कि सांस्कृतिक चेतना का सशक्त उदाहरण बताया। आयोजक संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह ने बताया कि हिंदू धर्म ग्रंथो में तुलसी को माता तुलसी और विष्णु प्रिया कहा गया है। तुलसी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है, श्वान्स रोगों में लाभकारी है तथा मानसिक तनाव को कम करने में भी सहायक है। अंत में सभी ने माँ तुलसी का पूजन व आरती करते हुये जयकारे लगाये व प्रसाद वितरण हुआ। कार्यक्रम में मिथिलेश पाण्डेय, राधा मौर्या, किरन शर्मा, देवकी जायसवाल, पं. दिलीप मिश्रा, रुद्र प्रताप सिंह मदन, रमेश माहेश्वरी, डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, राकेश कुमार मिश्र, राजेश पाठक, राकेश सिंह दद्दू, विनय कुमार सिंह, विकास यादव, सेनजीत कसौधन दाऊ, अजय प्रताप सिंह, सोनू सिंह, अशोक कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार