सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक केनपथ में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
बांदा 25 दिसंबर। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक केनपथ बांदा में वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अजीत कुमार मण्डलायुक्त चित्रकूट धाम मण्डल, प्रकाश द्विवेदी विधायक सदर बांदा, अयोध्या प्रसाद मिश्र, प्रदेश निरीक्षक भारतीय शिक्षा समिति कानपुर प्रांत, राज किशोर द्विवेदी प्रधानाचार्य, द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन के साध किया गया। इस कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप में ॠतुराज विभाग प्रचारक बांदा विभाग, मालती गुप्ता बासू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद,बांदा, भरत बाबू पाण्डेय अध्यक्ष, जगदीश सिंह प्रबंधक, शशिकान्त मिश्र उप प्रबंधक, सुधीर जडिया कोषाध्यक्ष रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य राज किशोर द्विवेदी द्वारा विद्यालय की प्रगति आख्या पर प्रकाश डाला गया। विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वागत गीत, काव्यावली, देशगीत, एकांकी, लोकगीत, बसंत गीत, होलीगीत, धनुषयज्ञ, शिवतांडव आदि अनेक रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मंचासीन अधिकारियों द्वारा वार्षिकोत्सव सम्मेलन की उपयोगिता तथा शिशु विकास में माता पिता की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम मे 2500 अभिभावक, पत्रकार बंधु, संकुल के विद्यालयों के अनेक प्रधानाचार्य व समस्त आचार्य परिवार उपस्थिति रहे। विद्यालय के प्रबंधक जगदीश सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थिति सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम के साध हुआ।
Tags
शिक्षा समाचार