शियाने हैदरे कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन ने किया रक्तदान

शियाने हैदरे कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन ने किया रक्तदान
केएमबी मोहम्मद अफसर
सुल्तानपुर। शियाने हैदर ए कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जिला अस्पताल में कैंप लगाकर रक्तदान किया गया। बृहस्पतिवार को इमाम अली नकी अ.स. के (विलादत) जन्मदिन के अवसर पर युवाओं ने किया रक्तदान। रक्तदान शिविर का उद्घाटन सीएमएस डॉ आर के मिश्रा और सीएमएस आर के यादव ने किया। किसी जरूरतमंदों को खून देने पर जो खुशी मिलती है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। किसी तरह हमारा रक्त किसी की जिंदगी बचाने में काम आ जाये तो हमे बहुत खुशी मिलती है। खून के अभाव में ना जाने कितने लोग दम तोड़ देते हैं। अलमदार हुसैन ने बताया शियाने हैदर ए कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन की जानिब से 25 दिसंबर इमाम अली नकी अलैहिस्सलाम के जन्मदिन के मौके पर संगठन ने कैंप लगाकर किया रक्तदान किया। इस मौके पर डॉ मोहतशाम रज़ा, एडवोकेट अली जाफरी, इमरान हुसैन मो सैफ डाक्टर अशोक कुमार सैफी (ऊर्फ गुफरान अहमद) ज़फर हसनैन एडवोकेट सैफ खान फज़ल रिज़वी फैज़ नुरुल हसन इमरान हुसैन हैदर नक़वी मो. मेंहदी आदि लोग मोज़ूद रहे। डॉ रविन्द्र यादव चिकित्सा अधिकारी, डॉ अनुराग गुप्ता धामिन्द्र यादव, रंजना कुमारी, सिस्टर संजू, जो नौजवान रक्तदान किए हैं उनके नाम (1)इरफ़ान अहमद. (2)आफ़ताब आलम. (3)सुफियान. (4)अनुराग वर्मा. (5)नुरुल हसन. (6)मो. दानिश.(7) अली रज़ा.(8)मौलना फ़क़ी हैदर (9)सैय्यद रमीज़ (10)मो. इरफ़ान (11)सैय्यद अली शान (12)मो. सफ़दर (13)मो. ख़ादिम (14) यूसूफ रज़ा (15) मो.नस्सर (16)अकबर रज़ा (17)मो. फैज़ान (18)अमन अन्सारी आदि लोगों ने किया रक्तदान।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال