अटल बिहारी बाजपेयी जन्म शताब्दी समारोह का हुआ आयोजन, सांसद शशांक मणि रहे मुख्य अतिथि

अटल बिहारी बाजपेयी जन्म शताब्दी समारोह का हुआ आयोजन, सांसद शशांक मणि रहे मुख्य अतिथि

 एडिशनल ब्यूरो मुकेश राव
देवरिया क्लब के सभागार में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में देवरिया सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय और भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर रमेश सिंह दीपक ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, जबकि सौदागर सिंह ने स्वागत गीत गाया।

सभा को संबोधित करते हुए सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि अटल जी केवल एक राजनेता ही नहीं, बल्कि एक जाने-माने कवि, कुशल वक्ता और स्वच्छ राजनीति के आदर्श थे। उन्होंने भारत को परमाणु शक्ति संपन्न बनाने से लेकर स्वर्णिम चतुर्भुज जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं दीं। सुशासन उनका मूल मंत्र था।

कार्यक्रम में संतोष श्रीवास्तव, विभा पांडे, रेनू यादव, अजय शाही, प्रमोद शाही और डॉ. राधेश्याम शुक्ल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन अजय पांडे ने किया।

इस अवसर पर यस एन, विनय तिवारी, वीरेंद्र पांडे, शंभू नाथ दुबे, धर्मेंद्र सिंह, सभासद पप्पू श्रीवास्तव, अशोक यादव, सत्येंद्र पाल सिंह, पवन कुमार जायसवाल पिंटू, नीरज शाही और राजेश मिश्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम संस्कृति विभाग द्वारा ज्ञान गंगा सेवा संस्थान के बैनर तले आयोजित किया गया था।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال