प्राचीन शिव मंदिर चंदेश्वर नाथ धाम चंघईपुर के जीर्णोद्धार में भाजपा नेता के सहयोग की चहुंओर सराहना

प्राचीन शिव मंदिर चंदेश्वर नाथ धाम चंघईपुर के जीर्णोद्धार में भाजपा नेता के सहयोग की चहुंओर सराहना
 
केएमबी कुंदन पटेल
प्रतापगढ़। मान्धाता क्षेत्र के पांच सौ वर्ष पुराने प्राचीन शिव मंदिर चंद्रेश्वरनाथ धाम चंघईपुर के जीर्णोद्धार कार्य में भाजपा नेता एवं ब्वायज एंड गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज के चेयरमैन विन्ध्येश्वरी प्रसाद तिवारी उर्फ पिंटू तिवारी द्वारा किया गया सहयोग क्षेत्र में सराहना का विषय बना हुआ है। मंदिर परिसर में बन रही बरादरी के लिंटर कार्य को सुचारू बनाने के लिए उन्होंने 85 बोरी सीमेंट का योगदान दिया है, जिससे मंगलवार को लिंटर डाले जाने का मार्ग प्रशस्त हुआ।
इससे पूर्व भी पिंटू तिवारी द्वारा मंदिर के निर्माण कार्य हेतु 600 फीट रेता, 400 फीट गिट्टी, 20 कुंतल सरिया तथा 30 बोरी सीमेंट का सहयोग किया जा चुका है। समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनके इस निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पिंटू तिवारी ने कहा कि चंद्रेश्वरनाथ धाम से क्षेत्र के लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है। ऐसे प्राचीन शिवालयों का संरक्षण आवश्यक है, ताकि आने वाली पीढ़ियां सनातन संस्कृति और हिंदुत्व की मजबूती का अनुभव कर सकें। उन्होंने आगे कहा कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को योगदान देना चाहिए। क्षेत्र में पिंटू तिवारी को सनातन संस्कृति के संवाहक के रूप में जाना जाता है। उनके प्रतिष्ठानों और आवासों के समीप नियमित रूप से धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। सप्ताह में चार दिन सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। समिति ने उनके प्रयासों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال