रत्नेश हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, दो नाबालिग सहित पांच गिरफ्तार
पुरानी रंजिश में लाठी-डंडों से पीटकर की गई थी हत्या
अमेठी। जनपद के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पिंडारा ठाकुर गांव में हुए 23 वर्षीय रत्नेश मिश्रा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस जघन्य वारदात में पुलिस ने दो नाबालिगों सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाठी-डंडे भी बरामद कर लिए हैं।घटना तीन दिन पूर्व की है, जब रत्नेश मिश्रा शौच के लिए घर से बाहर गए थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते उन पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल रत्नेश को परिजन अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में आक्रोश फैल गया। पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा तो परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया, जिसके बाद अंतिम संस्कार संपन्न कराया गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नामजद अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक और आरोपियों के बीच पूर्व से आपसी रंजिश चली आ रही थी। इसी रंजिश के चलते 23 दिसंबर की शाम आरोपियों ने रत्नेश को अकेला पाकर हमला कर दिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में 21 वर्षीय अंकित यादव उर्फ लालू यादव, 27 वर्षीय पंकज यादव पुत्र शिवपूजन यादव, शिवपूजन यादव पुत्र रामेश्वर यादव सहित दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कानून के तहत सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और फरार आरोपी को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस हत्याकांड के खुलासे से जहां पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, वहीं गांव में शांति बहाल करने के प्रयास जारी हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।
Tags
अपराध समाचार