पत्नी से विवाद: तीन बच्चों को जहर डालकर पिलाई चाय, खुद भी पी, गंभीर हालत में चारों का चल रहा है उपचार
देवरिया। देवरिया के भाटपाररानी थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। भरौली बाजार गांव निवासी 25 वर्षीय रानू गोंड ने पारिवारिक विवाद के बाद अपने तीन बच्चों को जहर मिली चाय पिलाई और स्वयं भी पी ली। इस घटना के बादइसी तनाव के चलते रानू ने यह कदम उठाया। उसने चाय में जहर मिलाकर अपने तीनों बच्चों श्याम (4), माधुरी (2) और सबसे छोटे बेटे सुंदर (18 माह) को पिला दिया। इसके बाद रानू ने स्वयं भी वही इसी तनाव के चलते रानू ने यह कदम उठाया। उसने चाय में जहर मिलाकर अपने तीनों बच्चों श्याम (4), माधुरी (2) और सबसे छोटे बेटे सुंदर (18 माह) को पिला दिया। इसके बाद रानू ने स्वयं भी वही जहरीली चाय पी ली।जहरीली चाय पी ली।कुछ देर बाद चारों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। बच्चों की बिगड़ती हालत देखकर आसपास के लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने तत्काल डायल 112 और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। चालक अनिल और मेडिकल टेक्नीशियन विजय कुमार मौके पर पहुंचे और चारों को गंभीर हालत में महर्षि देवराम अंबेडकर मेडिकल कॉलेज, देवरिया पहुंचायाकुछ देर बाद चारों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। बच्चों की बिगड़ती हालत देखकर आसपास के लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। अन्य दो बच्चों की स्थिति भी नाजुक बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही भाटपार रानी थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी
Tags
अपराध समाचार